अमरावती में दो जुआ अड्डों पर छापा, 11 जुआरी धरे गए

Raid on two gambling bases in Amravati, 11 gamblers arrested
अमरावती में दो जुआ अड्डों पर छापा, 11 जुआरी धरे गए
कार्रवाई अमरावती में दो जुआ अड्डों पर छापा, 11 जुआरी धरे गए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने नागपुरी गेट और गाड़गेनगर क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर कुल 11 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़कर नकद 20 हजार रुपए जब्त किया  है। जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्व वाले दल ने मिली जानकारी के आधार पर नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में चलने वाले जुआ अड्डे पर छापा मारकर 10 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। उनके पास से 10 हजार रुपए नकद जब्त किए हंै। पकड़े गए जुआरियों में हुकुमचंद डालूराम पटेरिया (55), अजय महावीर सिंह ठाकुर (49), किशोर रामदास चव्हाण (27), रंगराव शंकरराव चौधरी (71), मिलिंद तुकाराम जवंजाल (36), नूर अली खुर्शीद अली (65), अजीत शाह यासिन शाह (38), मनोज प्रेमलाल गायकवाड़ (48), राजेश गुलाब केने (65) और शेख सरफुद्दीन शेख शमसुद्दीन (72) है। इसी तरह गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के विलास नगर परिसर में जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने अमित सुनील सोनोने (30) नामक युवक को गिरफ्तार कर 10 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। कार्रवाई के बाद आरोपियों को संबंधित पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है। 
 

Created On :   28 March 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story