- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Raids in three places in the hookah bar,one youth arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन जगह हुक्का बार में छापों से हड़कम्प, एक में पीते मिला युवक

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध हुक्का बार की शिकायत पर तीन जगहों पर मारे गए छापों से हड़कम्प मच गया। जगत माल में स्थित स्मोकी बार में तो हुक्का पीने वाले भाग खड़े हुए, पर हिडन हुक्का बार में तो एक युवक हुक्का पीते मिल गया। रात करीब सवा 10 बजे अचानक की गई कार्रवाई के बाद हुक्का व तम्बाकू आदि सामान भी मिला है।
किस्टल रेस्टॉरेंट में चल रहा था हुक्का बार
किस्टल रेस्टॉरेंट में हुक्का बार चलाये जाने की शिकायत मिली थी, लेकिन छापे में वहाँ कुछ नहीं मिला। हुक्का बार पर की गई कार्रवाई के बाद थाने में भीड़ लग गई तथा कुछ लोग तो तमाशा देखने पहुँच गए। पुलिस ने स्मोकी बार के मैनेजर ललित रजक एवं हिडन बार के मैनेजर रोहित मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लगातार मिल रही थी शिकायत
इस मामले में एएसपी संजीव उइके ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि गोरखपुर क्षेत्र में अवैध हुक्का बार चल रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर रात में छापें मारे गए, लेकिन केवल हिडन बार में ही एक युवक हुक्का पीते मिला, जबकि स्मोकी बार में हुक्के का सामान मिला है। इस मामले में सम्बंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई सीएसपी अखिल वर्मा, अमित शर्मा के अलावा अमित तोलानी द्वारा की गई।
दो हुक्का बार पर अपराध दर्ज
गोरखपुर के हिडन एवं स्मोकी बार पर अपराध दर्ज कर सामान जब्ती की कार्रवाई की गई है। देर रात तक इस मामले में जाँच जारी थी।
फर्जी मुकदमे को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
वहीं अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर भड़पुरा निवासी कुँवरलाल गोंटिया के ऊपर पूर्व में हुए जानलेवा हमले के बाद फर्जी मुकदमा लगाए जाने पर जमकर हँगामा हुआ। इस मामले को लेकर भाजपाई थाने पहुँचे और प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पीडि़त के खिलाफ दबाव बनाने के लिए मारपीट और पथराव व बमबाजी का मुकदमा लगवाया जा रहा है। करीब आधा घंटा चले प्रदर्शन उपरांत पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया उसके बाद मामला शांत हुआ। थाने में प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों ने बताया कि विगत 1 जनवरी 2018 को कुँवरलाल पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले के आरोपियों द्वारा पीडि़त पर समझौते का दबाव बनाने के लिए पिछले दिनों चाकूबाजी में फँसवा दिया गया और बीती रात खुद के घर पर पथराव व बमबाजी करवा कर कुँवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया। हँगामा होता देख सीएसपी थाने पहुँचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा उपरांत निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रमोद चौहटेल, जय सचदेवा, सोनू वर्मा, मुकेश कोरी, महेश राजपूत, गुल्लू दुबे, विमल राय, महेश पटले, संतोष रैकवार, प्रिंस यादव, रानू पहारिया आदि उपस्थित थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हुक्के की लत युवाओं को बना रही विकलांग, प्रशासन का नहीं ध्यान
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार की दलील - युवाओं को हुक्के से दूर रखना जरूरी, इसलिए लगाई पाबंदी
दैनिक भास्कर हिंदी: हुक्का पार्लर पर पुलिस की दबिश, दो गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: अंबाझरी में चल रहे थे हुक्का पार्लर, पुलिस ने छापा मारकर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर से दूर फल-फूल रहे हुक्का पार्लर, पुलिस ने तीन होटलों पर छापा मारकर 32 को दबोचा