- Home
- /
- वडाला व दाभा के जुआ अड्डों पर छापे
वडाला व दाभा के जुआ अड्डों पर छापे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम वडाला और बडनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम दाभा में चलनेवाले जुआ अड्डों पर छापे मारकर 21 हजार 420 रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 6 आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस ने वडाला के जुआ अड्डों पर की गई छापामार कार्रवाई में अहफाज खान एहसान खान (29, पुलगांव), प्रफुल्ल केरबा मालवेकर (41, वडाली), सचिन नरेश मोहोड (30, देवीनगर), गजानन हीरालाल पछे (25, वडाली), प्रतीक सुमानंद मनोहरे (21 राहुलनगर), करल नंदकिशोर चौधरी (20, वडरपुरा) आदि को जुआ खेलते रंगेहाथों पकड़ा। जबकि बंटी हरदेव टांक (35, वडाली) यह फरार बताया गया है।
आरोपियों के पास से 2 हजार 620 रुपए नकद और अलग-अलग कंपनियों के 6 मोबाइल जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। इस तरह कुल 16 हजार 620 रुपए का माल जब्त किया। इसी दल ने बडनेरा थाना क्षेत्र के दाभा में कार्रवाई कर धर्मदास दामडे और रूपराव वरखडे को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस आयुक्त के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, नायब पुलिस सिपाही सुभाष पाटील, जहीर शेख, रंजीत गावंडे, पुलिस सिपाही रोशन वरहाडे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   12 Sept 2022 3:31 PM IST