तीन अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी

Raids on three illegal Mahua liquor bases
तीन अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी
नागपुर तीन अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। नागपुर जिले में तीन बड़े अवैध महुआ शराब अड्डों पर पुलिस के दस्ते ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के लिए 100 पुलिस जवानों का विशेष दल तैयार किया गया था। 16 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। तीनों ठिकानों से करीब 15 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई 14 अक्टूबर की तड़के करीब 5 बजे की गई।

गोंडखैरी के पारधी बेड़ा में दबिश
पुलिस के अनुसार मौजा गोंडखैरी पारधी बेड़ा में कई अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापा मारा गया। यहां से 16 आरोपियों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ कलमेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया। 100 जवानों के विशेष दल ने एक साथ छापेमारी की। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मगर के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल जिट्टावार ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में  18560 लीटर महुआ फूल साडवा, कच्चे रसायन, 1005 लीटर महुआ शराब, प्लास्टिक व लाेहे के ड्रम, प्लास्टिक की कैन, लोहे के डिब्बे, एल्युमिनियम के बड़े बर्तन आदि करीब 11 लाख 81 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया। 

चांपा व वड़द में भी कार्रवाई
कुही तहसील के मौजा चांपा व वड़द स्थित पारधी बेड़ा में अवैध महुआ शराब बनाने वाले  अड्डे पर भी छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए। यहां पर दो  विशेष दस्ते तैयार किए गए थे, जो एक साथ ही  वड़द व चांपा पारधी बेड़ा में घेराबंदी डालकर कार्रवाई की। पुलिस दस्ते ने  62 ड्रम,  6200 लीटर महुआ फूल सडवा व रसायन,  खाली ड्रम व अन्य सामग्री सहित 3 लाख 41 हजार रुपए का माल जब्त किया।

 

 

 

 

Created On :   16 Oct 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story