जबलपुर ट्रेन के लिए किया जाएगा रेल रोको आंदोलन

Rail roko movement will be done for Jabalpur train
जबलपुर ट्रेन के लिए किया जाएगा रेल रोको आंदोलन
परेशान हो रहे लोग जबलपुर ट्रेन के लिए किया जाएगा रेल रोको आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कोरोना के प्रकोप के चलते पिछले दो साल से अमरावती-जबलपुर ट्रेन बंद है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लगभग सभी ट्रेन शुरू कर दी गई हैं लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर ट्रेन अमरावती से शुरू नही करने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  नागपुर से चलाई जा रही इस ट्रेन को 15 फरवरी तक शुरू नहीं किया गया तो महानगर यात्री संघ रेल रोको आंदोलन करेगा। ऐसी चेतावनी संगठन के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने भुसावल के रेल प्रबंधक केडिया को सौंपे ज्ञापन में दी है। 

ज्ञापन मंे कहा गया है कि अमरावती से चलने वाली जबलपुर ट्रेन दो वर्ष पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दी गई थी। पश्चात संक्रमण कम होने पर सभी ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है। जबलपुर ट्रेन नागपुर तक चल रही है। लेकिन उसे अमरावती से शुरू नहीं किया गया है। इस कारण अमरावती जिले के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह ट्रेन भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील द्वारा शुरू की गई थी। इस कारण इस ट्रेन को जल्द शुरू किया जाए। अमरावती जबलपुर ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा को भी ज्ञापन सौँपा गया है। 15 फरवरी तक यदि यह ट्रेन शुरू नहीं की गई तो बडनेरा रेलवे स्टेशन पर महानगर यात्री संघ के बैनर तले रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी तरडेजा ने ज्ञापन के जरिए दी है। 
 

Created On :   31 Jan 2022 8:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story