- Home
- /
- पुल की रेलिंग टूटी, साल भर से बांस...
पुल की रेलिंग टूटी, साल भर से बांस के भरोसे चल रहा काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे-547 के हाल-बेहाल बने हुए हैं। मरम्मत के बाद भी न सड़क की स्थिति सुधर पाई, न ही बारिश में बह गई पुल की रेलिंग लग पाई। आलम यह है कि, एनएचएआई सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग की जगह बांस से काम चला रहा है।
बताया जा रहा है कि, महामार्ग की मरम्मत पर साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन अगस्त 2020 में सिंगोडी के हाई लेवल ब्रिज की रेलिंग बारिश में बह गई थी। जहां नई रेलिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है। वर्ष 2015 में बने इस हाईवे की गुणवत्ता की पोल एक साल में ही खुलने लगी है। दरअसल सिवनी-नागपुर मार्ग पर खवासा के पास निर्माण के चलते हाईवे का ट्रैफिक छिंदवाड़ा से डायवर्ट किया गया था। इस दौरान भारी वाहनों से यह मार्ग जर्जर हो गया।
एनएचएआई ने बारिश के बाद जगह-जगह पैच वर्क किया, लेकिन हाईवे की सूरत नहीं सुधरी। जिसके बाद लगभग साढ़े पांच करोड़ के पैच वर्क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। सड़क को देख ऐसा लगता है मानो गड्ढे भरने की औपचारिकता की गई है। नतीजतन उबड़-खाबड़ हो चुके मार्ग से आवाजाही के दौरान हादसे का भय बनने लगा है। रात के दौरान समस्या और विकराल हो जाती है। इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
सिल्लेवानी घाटी में साइड गार्ड टूटा, दुर्घटना की आशंका
छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सिल्लेवानी घाटी में सड़क किनारे लगाए गए साइड गार्ड टूटे पड़े हैं, जिनकी सुध एनएचएआई ने नहीं ली है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। सिल्लेवानी घाटी में गहरी खाई है। यहां जरा सी लापरवाही जान पर बन सकती है।
सौंसर-रामाकोना के बीच भी बुरे हाल
नागपुर मार्ग पर सौंसर से रामाकोना के बीच भी सड़क के बुरे हाल है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति कुड्डम गांव के पास है। यहां दोपहिया से चलना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक खराब सड़क के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खुटामा से रामाकोना के बीच भी हाईवे पर गड्ढों की भरमार हैं
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर तक गड्ढे में तब्दील मार्ग
नेशनल हाईवे पर छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर तक कई जगह सड़क की दुर्दशा देखी जा सकती है। छिंदवाड़ा से निकलते ही करीब 17 किमी पर राजाखोह-नगझीर के पास, सिंगोडी पुल के पास, सिंगोडी बायपास, भुमकाघाटी, पिंडरई के पास, अमरवाड़ा बायपास और नरसिंहपुर छोर से 10 किमी के हिस्से में हाईवे बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। इन स्थानों पर पैच वर्क के बाद भी स्थिति नहीं सुधर पाई है।
Created On :   18 Jun 2021 3:38 PM IST