रेलवे : छुट्टियों के दौरान कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल, बढ़ रहा वेटिंग का आंकड़ा

railway Confirm berth is difficult to get during the holidays
रेलवे : छुट्टियों के दौरान कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल, बढ़ रहा वेटिंग का आंकड़ा
रेलवे : छुट्टियों के दौरान कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल, बढ़ रहा वेटिंग का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों से बाहर जाने का प्लान बना रहे लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं। अभी तक रिजर्वेशन नहीं कराने वाले यात्रियों को छुट्टियों के दौरान की रेल यात्रा के लिए कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो सकता है। क्रिसमस के आसपास की तिथियों के लिए ट्रेनों में वेटिंग के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम है। छिंदवाड़ा से रवाना होने वाली दोनों लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के लिए दो-तीन दिन पहले भी रिजर्वेशन कराने पर कन्फर्म बर्थ उपलब्ध हो रही है।

वहीं 21 दिसंबर के बाद की अधिकांश तिथियों में वेटिंग या आरएसी की स्थिति बन गई है। ऐसे में बाहर जाकर क्रिसमस व नया वर्ष मनाने की तैयारी कर रहे उन यात्रियों के सामने परेशानी आ सकती है, जिन्होंने अभी तक रिजर्वेशन नहीं कराया है। पातालकोट एक्सप्रेस में जहां छिंदवाड़ा से सराय रोहिला की ओर यात्रा के लिए वेटिंग की स्थिति बन रही है। वहीं पेंचवेली पैसेंजर में छिंदवाड़ा से भोपाल की यात्रा के लिए अधिकांश दिन आरएसी की स्थिति है एवं भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर आने के लिए वेटिंग का आंकड़ा बढ़ रहा है।

इन तिथियों के लिए वेटिंग
पातालकोट एक्सप्रेस में छिंदवाड़ा से भोपाल की यात्रा के लिए 21 दिसंबर को 11, 22 दिसंबर को 34, 23 दिसंबर को 6 वेटिंग है। 24 दिसंबर की यात्रा के लिए आरएसी ३४ की स्थिति है। वहीं पेंचवेली पैसेंजर में छिंदवाड़ा से भोपाल की यात्रा के लिए 21 से 24 दिसंबर तक आरएसी की स्थिति चल रही है। पेंचवेली पैसेंजर में भोपाल से छिंदवाड़ा की यात्रा के लिए 21 दिसंबर के लिए 21, 22 दिसंबर के लिए 37, 23 दिसंबर के लिए 23, 24 दिसंबर के लिए 29 वेटिंग की स्थिति बनी है।

Created On :   15 Dec 2018 11:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story