- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Railway employees will also give help to Kerala flood affected people
दैनिक भास्कर हिंदी: बाढ़ प्रभावितों के लिए मुंबई और नागपुर डिवीजन ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, बारिश से घंटों लेट ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेलवे के 90 हजार अधिकारी व कर्मचारी भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने वेतन से अंशदान करेंगे। मदद के तौर पर दी जाने वाली रकम मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में जमा कराई जाएगी। दान की गई रकम कितनी होगी इसका खुलासा 31 अगस्त को होगा। मध्य रेलवे के प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि मध्य रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए ऐच्छिक अंशदान का फैसला किया है। अपनी इच्छा के अनुरूप लोग रकम दान करेंगे जिसे मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री पियूष गोयल पहले ही केरल के लोगों को हर संभव मदद देने का ऐलान कर चुके हैं। इसी के तरह रेलवे राज्य सरकार की एजेंसियों, पीएसयू और अन्य सरकारी एजेंसियों की राहत सामग्री निशुल्क केरल पहुंचा रही है। मध्य रेलवे अब तक पेयजल के 14 वैगन और 27 हजार किलो राहत सामग्री केरल भेज चुकी है।
नागपुर से भी दी जाएगी मदद
इधर उपराजधानी नागपुर में डीआरएम सोमेश कुमार ने बताया कि जो लोग बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें रेलवे फ्री सेवा उपलब्ध कराएगी। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के चंद्रपुर, बल्लारशाह, वर्धा, सेवाग्राम, पुलगांव, धामनगांव, बैतुल, आमला, पांढुर्णा, परासिया के एनजीओ या स्वंय सेवी संस्थाएं राहत और खाद्य सामग्री निशुल्क भेज सकते हैं। इच्छुक नजदीकी रेल्वे पार्सल कार्यालय से संपर्क कर, सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
बारिश के कारण गाड़ियां लेट
बारिश के कारण नागपुर आनेवाली गाड़ियों गाड़ियां देरी से पहुंचने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। मंगलवार को आधा दर्जन गाड़ियां घंटों लेट रहीं है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेट होनेवाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 22648 तिरूअनंतपुरम कोरबा एक्सप्रेस 4 घंटे, 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 12722 ह. निजामुद्दीन-हैद्राबाद दक्षिण एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 12670 छपरा-चैन्नई गंगाकारवेरी एक्सप्रेस 3 घंटे, 12625 तिरूअनंतपुरम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से पहुंची।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल की मदद के लिए UAE ने की 700 करोड़ की पेशकश, केंद्र ने दिए हैं 600 करोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल बाढ़: बारिश से राहत लेकिन बीमारी और पुनर्वास बनी बड़ी चुनौती
दैनिक भास्कर हिंदी: साइकिल खरीदने के लिए बच्ची ने 4 साल में जमा किए थे 9 हजार रुपए, बाढ़ पीड़ितों को कर दिए दान
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल की बाढ़ को केन्द्र ने घोषित किया ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’, वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल बाढ़ : महाराष्ट्र से 100 डॉक्टर कर रहे मदद, शिवसेना विधायक-सांसद देंगे एक माह का वेतन