नागपुर के यात्रियों को अजमेर के हमसफर की सौगात, एसी गाड़ी में रहेंगे 19 कोच

railway passengers got Humsafar express from nagpur to Ajmer
नागपुर के यात्रियों को अजमेर के हमसफर की सौगात, एसी गाड़ी में रहेंगे 19 कोच
नागपुर के यात्रियों को अजमेर के हमसफर की सौगात, एसी गाड़ी में रहेंगे 19 कोच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के यात्रियों के लिए अजमेर जाने के लिए हमसफर गाड़ी की सौगात मिली है। यह गाड़ी 2 अ्कतूबर से रामेश्वरम से शुरू हो रही है। जो नागपुर से होकर गुजरेगी। नागपुर से अजमेर के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों की संख्या होती है। ऐसे में पहले दो गाड़ियों का इंतजाम रेलवे ने किया है। लेकिन उपरोक्त ट्रेन के चलने से यात्रियों को तीसरी गाड़ी का भी लाभ मिलेगा। अजमेर के लिए जानेवाली ट्रेन प्रति गुरुवार को मध्यरात्रि 2.50 बजे नागपुर स्टेशन पर आकर पांच मिनट बाद आगे बढ़ेगी। वहीं अजमेर से वापस आनेवाली गाडी नागपुर में प्रति रविवार को शाम 7.35 बजे पहुंचेगी। गाड़ियों का आरक्षण 2 अक्तूबर से शुरू हो गया है। 

उल्लेखनीय है कि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का दरगाह है। जहां पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं का आना लगा रहता है। नागपुर की बात करें तो हर माह  यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों का अजमेर जाना रहता है। लेकिन वर्तमान स्थिति में नागपुर से केवल गुरुवार को अजनी-अजमेर चलाई जाती है। बाकी दिनों में यात्री चैन्नई-जयपुर एक्सप्रेस, म्हैसुर-जयपुर एक्सप्रेस पर निर्भर रहते हैं। लेकिन यात्रियों की मानें तो नागपुर से जानेवाले श्रध्दालुओं की संख्या की तुलना में गाड़ियों का नाकाफी इंतजाम है। जिससे हाउसफुल गाड़ियों में जैसे-तैसे सफर करना पड़ता है। लेकिन अब इससे राहत मिल सकेगी। रेल प्रशासन ने एक नई गाड़ी रामेश्वरम-अजमेर-रामेश्वर में के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह हमसफर एक्सप्रेस रहेगी। जिसके सारे कोच एलएचबी रहेंगे। पूरी एसी गाड़ी में यात्रियों का सफर आरामदेय रहेगा। 

इस तरह चलेगी
ट्रेन नंबर 19603 अजमेर-रामेश्वरम एसी हमसफर एक्सप्रेस अजमेर से प्रति शनिवार को रात 9.40 बजे छूटेगी। यह गाड़ी चौथे दिन यानी मंगलवार को मध्यरात्रि 3.30 बजे रामेश्वरम में पहुंचायेगी। सफर के दौरान गाड़ी रविवार को बैतूल में दोपहर 3.15 बजे पहुंचेगी। इसके बाद नागपुर में शाम 7.35 बजे पहुंचकर 5 मिनट बाद सोवाग्राम के लिए निकलेगी। यहां से चंद्रपुर और फिर बल्लारशाह होकर रामेश्वरम के लिए जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 19604 रामेश्वरम-अजमेर एसी हमसफर एक्सप्रेस रामेश्वरम से प्रति मंगलवार को रात 10.15 बजे प्रस्थान होकर अजमेर में तीसरे दिन रात 11.25 बजे पहुंचायेगी। सफर के दौरान गाड़ी बुधवार को बल्लारशाह, चंद्रपुर के बाद सेवाग्राम तीसरे दिन यानी गुरुवार को मध्यरात्रि 1.35 बजे पहुंचेगी। नागपुर में यह गाड़ी मध्यरात्रि 2.50 बजे पहुंचेगी। यहां से बैतूल होकर अजमेर के लिए रवाना होगी।

यहां रहेंगे स्टापेज
गाड़ी सफर के दौरान भिलवाड़ा, चंदेरिया, निमच, मंदसोर, रतलाम, फतेहबाद, चन्द्रवाटीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, माकसी, संत हिरदारामनगर, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्पुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाडा, नेल्लोर, गुडूर, चैन्नई, एगमोर, चेंगलपट्‌टू, वेल्लुपूरम, अरिअलुर, तिरूचिरापल्ली एवं मानामदुराई में कुछ मिनट के लिए रुकेगी। 

इस तरह कोच रहेंगे
गाड़ी में कुल एसी के 19 कोच है। जिसमें 16 थर्ड एसी, एक बफेट कार एवं 2 पॉवर वैन रहेंगे। 

Created On :   2 Oct 2018 3:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story