कम हुई रेलवे प्लेटफार्म टिकट, पहले 50 का था अब 10 का

Railway platform ticket reduced, earlier it was 50, now it is 10
कम हुई रेलवे प्लेटफार्म टिकट, पहले 50 का था अब 10 का
नागपुर कम हुई रेलवे प्लेटफार्म टिकट, पहले 50 का था अब 10 का

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिए हैं। गुरुवार की शाम 7.45 बजे तक नागपुर रेलवे स्टेशन से कुल 1252 प्लेटफार्म टिकट बेचे गए। बुधवार की रात को मध्य रेलवे ने टिकट के दाम घटाने की घोषणा की थी। गुरुवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ पाटील ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपए कर दिए गए हैं। 
हालांकि टिकट महंगा रहने के बावजूद 23 नवंबर को 2057 लोगों ने व 24 नवंबर को 2167 लोगों ने प्लेटफार्म टिकट खरीदा। महामारी कोरोना की वजह से विगत लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए में बेचे जा रहे थे। इससे प्लेटफार्म पर भीड़ कम हो रही थी। अब दाम घटाए जाने पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 

Created On :   26 Nov 2021 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story