रेलवे ने मनपा को सौंपे 11 कोविड केयर कोच

Railways handed over 11 Kovid Care coaches to Manpa
रेलवे ने मनपा को सौंपे 11 कोविड केयर कोच
रेलवे ने मनपा को सौंपे 11 कोविड केयर कोच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी से जारी जंग में मनपा को अब रेलवे का भी साथ मिला है। रेलवे ने 11 कोच की नॉन-एसी रैक और एक अतिरिक्त कोच उपलब्ध कराए हैं, जो अजनी के इनलैंड कंटेनर डिपो परिसर में रखे गए हैं। इन्हें रविवार 2 मई को रेलवे विभाग ने मनपा को सौंपा। इन कोच का उपयोग मनपा द्वारा उन कोरोना मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा, जिनके पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है। हालांकि मनपा सूत्रों के मुताबिक मनपा आयुक्त व अन्य अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही इन कोच का मरीजों के लिए उपयोग तय होगा। वैसे रेलवे विभाग के मुताबिक मनपा के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार अपेक्षित इंतजाम किए जा चुके हैं तथा अब यह कोच उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह कोच कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग किए जाने हैं। 

मनपा-मध्य रेलवे के बीच समझौता
उपलब्ध कोचों का उपयोग मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर मंडल, मध्य रेल और आयुक्त, मनपा के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार होगा। मध्य रेल के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर  को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार  द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सहायता क्षेत्रीय निकाय को प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह रेलवे और महाराष्ट्र सरकार का संयुक्त प्रयास है। 

एम्बुलेंस की व्यवस्था
इन कोच के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। कोरोना संक्रमित वे मरीज़ जो एसिम्प्टोमैटिक या हल्के लक्षण वाले होंगे, उन्हें इन कोच में रखा जाएगा। तबीयत बिगड़ने पर 24×7 सेवा में यहां हाजिर एम्बुलेंस से मरीज को तत्काल कोरोना अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा। मनपा द्वारा नियुक्त चिकित्सा कर्मचारी और डॉक्टर इन कोच में सेवाएं प्रदान करेंगे। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निपटान, कचरा निपटान एजेंसियों द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

ऐसी हैं सुविधाएं
चिकित्सा आपूर्ति, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के रख-रखाव के लिए रेलवे द्वारा एक अतिरिक्त कोच उपलब्ध कराया गया है। 
शेष 11 कोच का कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग किया जाएगा, प्रत्येक कोच में 16 मरीज अर्थात एक कंपार्टमेंट में 2 मरीज (कुल 176 बेड) की व्यवस्था। 
प्रत्येक कोच में 02 ऑक्सीजन सिलेंडर स्टैंड के साथ उपलब्ध हैं। प्रत्येक खिड़की में मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई है। 
प्रत्येक कोच में 9 विंडो कूलर लगाये गए हैं। सभी कोच में पानी और बिजली की सुविधा दी गई है।

इसमें सभी तरह की सुविधाएं होंगी
रेलवे द्वारा 11 कोच मनपा के सुपुर्द किए जाने की जानकारी मिली है। जल्द ही मनपा आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इन कोच का निरीक्षण किया जाएगा। सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने पर ही इन कोच की उपयोगिता तय होगी।
-दयाशंकर तिवारी, महापौर, नागपुर


 

Created On :   3 May 2021 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story