- Home
- /
- क्वारंटाइन के लिए 35 कोच बनाएगा...
क्वारंटाइन के लिए 35 कोच बनाएगा रेलवे , 10 तैयार

डिजिटल डेस्क , नागपुर। कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे की तैयारी भी पूरी हो गई है। क्वारंटाइन मरीज को रखने के लिए रेलवे ने 10 कोच तैयार कर लिये हैं। बाकी के 25 कोच जल्द ही तैयार होने का आश्वासन विभाग ने दिया है। भविष्य में क्वारंटाइन कोच की आवश्यकता लगने पर भी मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने अपनी तैयारी दिखाई है।
14 मार्च से नागपुर शहर में भी कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने लगे हैं। एक मरीज पॉजिटिव पाये जाने के बाद शहर में हलचल शुरू हो गई। पूरे देश में इस वक्त कई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं इनके संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन करने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई। थर्ड स्टेज में मरीजों को क्वारंटाइन करने को लेकर पूरे देश के सामने बड़ी समस्या आ सकती थी। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी इसमें अहम भूमिका निभाते हुए देशभर के रेलवे में लाखो क्वारंटाइन बेड तैयार करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बात करें तो यहां स्पेअर में रखे 35 कोच को क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी है। एक कोच में 16 बेड बनाये जाएंगे जिससे पूरे 35 डिब्बों में 500 क्वारंटाइन बेड बन सकते हैं। इसमें कुछ कोच को डॉक्टर, परिचारिका व दवाइयों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों की माने तो वर्तमान स्थिति में 10 कोच लगभग तैयार हो गये हैं। जिसे मांग के अनुसार भेजा जाएगा। बाकी 25 कोच तैयार करने का काम शुरू है।
दपूम रेलवे नागपुर ने तैयार किये 2 कोच
क्वारंटाइन करने के लिए दपूम रेलवे नागपुर मंडल की ओर से भी कोच की व्यवस्था की जा रही है। मोतीबाग में व्यवस्था करने के साथ गोंदिया में 5 कोच को तैयार किया जा रहा है। जिसमें 2 कोच क्वारंटाइन पेशंट के लिए तैयार किए गये हैं।
कुल 35 कोच को क्वारंटाइन के लिए तैयार करना है। जिसमें 10 कोच का काम लगभग पूरा हो गया है। बाकी कोच का भी काम जारी है। जिसे जरूरत के अनुसार भेजा जाएगा। --एस.जी. राव, साहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल
Created On :   9 April 2020 4:45 PM IST