अगस्त में बदलेगा ट्रेनों का समय, रेलवे की नई समय सारिणी हुई ‘लेट’

Railways will issue a new timetable in the month of August
अगस्त में बदलेगा ट्रेनों का समय, रेलवे की नई समय सारिणी हुई ‘लेट’
अगस्त में बदलेगा ट्रेनों का समय, रेलवे की नई समय सारिणी हुई ‘लेट’
हाईलाइट
  • ट्रेनों के समय में अगस्त माह से परिवर्तन किया जाएगा।
  • समय सारिणी पूरे देश में एक साथ लागू की जाती है।
  • हर बार जुलाई माह में समय सारिणी बदली जाती है
  • लेकिन इस बार रेलवे अगस्त माह में नई समय सारिणी जारी करेगी।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों के समय में अगस्त माह से परिवर्तन किया जाएगा। हर बार जुलाई माह में समय सारिणी बदली जाती है, लेकिन इस बार रेलवे अगस्त माह में नई समय सारिणी जारी करेगी। प्रतिवर्ष रेलवे के बजट के अनुसार समय सारिणी में परिवर्तन किया जाता है। कुछ नई ट्रेनें संचालित की जाती हैं, तो कुछ के स्टॉपेज में बदलाव किया जाता है। यह समय सारिणी पूरे देश में एक साथ  लागू की जाती है। प्रतिवर्ष इसकी तारीख 1 जुलाई रहती है, लेकिन इस बार किसी कारणवश यह ‘लेट’ हो गई है।

देशभर में रेलवे का टाइम-टेबल आगामी स्वतंत्रता दिवस से बदलने वाला है। रेलवे बोर्ड के निर्देश में बताया गया है कि वर्तमान टाइम-टेबल को डेढ़ महीने बढ़ा कर 14 अगस्त कर दिया गया है। पूर्व निर्णय के अनुसार समय सारिणी 30 जून तक थी। अब 15 अगस्त से ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की जाएगी। इसके लिए ऑल इंडिया टाइम-टेबल की बैठक 15 मई से शुरू होना प्रस्तावित है। इसमें देश के सभी रेल मंडल और जोनल के परिचालन विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल होंगे।

भारतीय रेल में अभी तक पहली जुलाई से रेलवे की नई समय सारिणी लागू करने का प्रचलन है। देरी होने पर पिछले कुछ सालों से पहली अक्टूबर तक समय सारिणी जारी की जाती रही है। इसमें  नई ट्रेनों का संचालन और वर्तमान ट्रेनों का समय निर्धारित किया जाता है। किस ट्रेन के स्टॉपेज कम या ज्यादा किए गए हैं, इसकी जानकारी भी इसमें होती है। अब रेलवे बोर्ड ने पहली जुलाई के बजाय 15 अगस्त से नया टाइम-टेबल लागू करने का आदेश दिया है। हालांकि अब तक मंडल स्तर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Created On :   17 Jun 2018 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story