बारिश से तबाही, लोगों के घरों में घुसा पानी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बारिश से तबाही, लोगों के घरों में घुसा पानी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मंगलवार देर रात से जारी बारिश क सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात ये ही लोगों के घरों में पानी भर गया है।

बारिश के कारण जिले भर के नदी-नाले उफान पर है। निचली बस्तियों में बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है। पानी भर जाने से लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। हालात ये ही लोग घरों में भरे पानी में ही रहने पर मजबूर है।

शहर के रामबाग, इंदिरा नगर, चूना भट्टा, नरसिंहपुर नाका, झील मोहल्ला, फोकट नगर और सिविल लाइन क्षेत्र में हालात बदतर हो गए हैं। नरसिंहपुर नाका के पास रहने वाले महतो यादव के घर में पानी भर गया है। उनका कहना है कि बारिश के कारण पूरे घर में पानी भर गया, जिसके कारण परिवार के सदस्यों को पलंग पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी ।

शिवदयाल यादव के घर में भी पानी भर जाने से अनाज और जरुरी सामान पानी में खराब हो गया। सबसे बुरे हाल रामबाग क्षेत्र चूना भट्टा के है। शहर से लगे हुए शिकारपुर गांव को जोड़ने वाली नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।

Created On :   19 July 2017 4:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story