- Home
- /
- बारिश ने कर दिया बेघर, दीपोत्सव पर...
बारिश ने कर दिया बेघर, दीपोत्सव पर हो गए औरों पर निर्भर

भरत घासले , गोंदिया । गोंदिया जिले के ऐसे 119 परिवार है जिनके आशियाने अतिवृष्टि से जमींदोज हो गए है। इन परिवारों को रहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। ऐसे में इन परिवारों के पास दीप जलाने के लिए घर ही उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद भी शासन की ओर से इन पीड़ित परिवारों को एक रुपए की मदद भी नहीं मिली है। बता दें कि दीपावली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घरों की रंगरंगोटी के कामों को गति मिल रही है। यहां तक की आशियानों को दीपों से सजाया जा रहा है।
हर किसी के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है। लेकिन जिले में कुछ ऐसे भी परिवार है कि उन्हें लगाने के लिए मकान तक नहीं है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि अगस्त और सितंबर माह में आई अतिवृष्टि से हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हंै। जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि 119 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हंै। वहीं 7 हजार 288 मकानों को क्षति पहुंची है। इसी प्रकार 1 हजार 818 पशुधनों के तबेलों को भी नुकसान पहुंचा है। लेकिन सबसे अधिक इस आफत की बारिश ने 119 परिवारों को मुसीबत में डाल दिया है, क्योंकि पूरे मकान जमींदोज हो जाने से वे बेघर हो चुके हैं। ऐसे में अब उनके समक्ष यह सवाल निर्माण हो गया है कि खुशी के दीप जलाने के लिए भी उनके पास मकान की छत तक नहीं बच पाई है। इसके बावजूद भी शासन ने मदद के तौर पर अभी तक एक रूपए की मुआवजे की राशि नहीं दी है।
Created On :   15 Oct 2022 6:51 PM IST