- Home
- /
- बारिश का कहर : 3 गांवों में घुसा...
बारिश का कहर : 3 गांवों में घुसा पानी, 11 मकान क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे(अमरावती) | दो माह में छह बार अतिवृष्टि से धामणगांव तहसील में भारी नुकसान हुआ है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण 11 मकानों को क्षति पहुंची है जबकि तीन गांव में पानी घुस गया। तहसील में एक दशक के बाद सर्वाधिक बारिश हुई है। रविवार को हुई झमाझम बारिश के कारण विरूल रोंघे गांव में सर्वाधिक नुकसान हुआ। लेंडी नाले का पानी गांव में घुस जाने से नामदेव गावंडे के दुकान की किराना सामग्री पानी से खराब हो गई। रमेश खंडारे, प्रदीप खंडारे, ज्योत्सना नागोसे के मकान को भारी नुकसान पहुंचा।
नाले में आई बाढ़ के कारण नाले से सटकर स्थित सुभाष खंडारे, संजय लांजेवार के मकान के निर्माण के लिए लाई गई ईंट बह गई। विधायक अरुण अडसड ने जानकारी मिलते ही अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर वहां का जायजा किया। वाघोली ग्राम के पांच मकान में बारिश का पानी घुस गया। जूना धामणगांव, दाभाडा, कावली, वसाड, चिंचपुर, शदोडी वाठोडा बु., वडगांव राजदी, वडगांव बाजदी, गुंजी, अशोकनगर, ढाकुलगांव, जलगांव आर्वी, कामनापुर घुसली, शेंदुरजना खुर्द आदि गांव में दोपहर से भारी वर्षा जारी है। तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने बाढ़ग्रस्त गांव में भेंट देकर वहां का जायजा किया। इसके अलावा मोती कोलसा नदी में तिवरा गांव के पास बाढ़ आने से धामणगांव – धनोडी मार्ग पिछले 10 घंटे से बंद है। विदर्भ वर्धा नदी में बाढ़ आने से पानी गांव में घुस गया है।
Created On :   12 Sept 2022 2:49 PM IST