नागपुर समेत विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश

Rain in some parts of Vidarbha including Nagpur
नागपुर समेत विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश
मौसम नागपुर समेत विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अरब सागर से आ रही नमी के चलते मंगलवार को नागपुर समेत विदर्भ के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी-विक्षोभ के कारण सोमवार को तापमान में और कमी  जरूर आई लेकिन तापमान में कमी के बावजूद दिन भर उमस बनी रही। दिन भर उमस व गर्मी का एहसास होता रहा। इस बीच मंगलवार को कुछ देर बारिश हुई और फिर उमस ने घेर लिया। सोमवार की रात को तेज हवा चलने से गर्मी से राहत मिली। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। 

हवा की दिशा बदल गई : मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी-विक्षोभ पूर्वी पाकिस्तान पर है आैर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। हवा की दिशा बदल गई। पश्चिमी हवाएं आ रही हैं। तापमान में आैर कमी आने की संभावना है। अरब सागर से नमी आ रही है आैर इस कारण नागपुर समेत विदर्भ में बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Created On :   24 May 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story