निर्माणकार्य व खुली जगह पर जमा न रहे बारिश का पानी

Rain water not accumulating in construction work and open space
निर्माणकार्य व खुली जगह पर जमा न रहे बारिश का पानी
निर्माणकार्य व खुली जगह पर जमा न रहे बारिश का पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा  ने शहर व जिले में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्माणकार्य व खुली जगहों पर बारिश का पानी जमा न रहे, इसका ध्यान रखने को कहा। उन्होंने डेंगू प्रतिबंधात्मक उपायों के अमल के लिए प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान क्रेडाई व निर्माणकार्य संघटनों से  किया है।   विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा  ने कहा कि शहर में करीब  600 जगहों पर निर्माणकार्य जारी है। विभिन्न सड़कों व सीमेंट सड़कों का भी निर्माणकार्य  जारी है। इन जगहों पर बारिश का पानी जमा होने से मच्छरों की उत्पत्ती बड़े पैमाने पर होती है। मच्छरों की प्रजनन क्षमता बढ़ने से रोकने के लिए ऐसी सभी जगहों पर तुरंत दवा का छिड़काव व स्वच्छता रखने का काम मनपा व नागपूर सुधार प्रन्यास ने करना चाहिए। डेंगू की रोकथाम के लिए सभी खुली जगहों पर दवा का छिड़काव  किया जाए। 

विभागीय आयुक्तालय सभागृह में डेंगू प्रतिबंधात्मक उपायों के लिए क्रेडाई, विविध निर्माणकार्य संघटनांे के प्रतिनिधि और नासुप्र व मनपा की बैठक हुई। बैठक में नागपुर सुधार प्रन्यास सभापति मनोजकुमार सुर्यवंशी, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, हिवताप व हत्तीरोग अधिकारी डॉ. दीपाली नासरे, क्रेडाई के अध्यक्ष संतदास चावला, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सरोदे, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजमोहन साहू , इमारत बांधकाम संगठन केे  अध्यक्ष प्रदीप नगरारे व कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम हरडे उपस्थित थे। विभागीय आयुक्त ने मनपा व नासुप्र के सहयोग से जारी निर्माणकार्य की जगह पर डेंगू मच्छर की उत्पत्ती नष्ट करने के लिए विशेष मुहिम चलाने की सूचना दी। निर्माणकार्य की जगह व खुले भुखंडों की जांच की जाए। यहां कीटनाशक दवा व अबेट द्रव्य का छिड़काव किया जाए। हमेशा ही पानी जमा रहता है, तो उस जगह  गप्पी मछलियां छोड़नी चाहिए।  शहर में 15 दिन में 177 रोगी मिले है।  सबसे ज्यादा धरमपेठ व सतरंजीपुरा जोन में मिले है। डेंग्ू प्रतिबंधक उपायों में आऊटब्रेक कंट्रोल व बायोलॉजिकल कंट्रोल अहम है।  इसमें मच्छर व अंडी नष्ट करने को प्राथमिकता होती है। घर में जमा पानी नष्ट करने के लिए एक  सूखा दिन मनाया जाए। इसके लिए जनजागृती मुहिम चलाने की सूचना की।  क्रेडाई व निर्माणकार्य संगठन के प्रतिनिधियों ने  डेंगू निर्मूलन उपक्रम में सहयोग का भरोसा दिया।  


 

Created On :   30 July 2021 9:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story