- Home
- /
- अमरावती जिले में बारिश ने बरपाया...
अमरावती जिले में बारिश ने बरपाया कहर, फसलें बर्बाद

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती) । पिछले तीन दिनों से अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में मूसलाधार बारिश शुरु है। मंगलवार को सुबह मौसम साफ रहने के बाद दोपहर से बदरिला मौसम हो गया और दोपहर 2.30 बजे से मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। यह बारिश शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हुई। नांदगांव खंडेश्वर तहसील में हुई भारी वर्षा के कारण हजारों हेक्टेयर फसल को नुकसान पहंुचा है। खेतों में जलजमाव होने से किसान हलाकान हो गए है। बारिश के कारण तिवसा तहसील के वरखेड के बाद सोमवार को चांदुर रेलवे तहसील के विभिन्न गांव जलमग्न हो गए। साथ ही नदी, नाले भी उफान पर है।
मोर्शी के अपर वर्धा बांध और धामणगांव रेलवे के बगाजी सागर बांध का जलस्तर बढ़ने से गेट खोलकर पानी वर्धा नदी में छोड़े जाने से वर्धा नदी भी उफान पर है। ऐसे में प्रशासन ने नदी किनारे रहनेवाले नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी है। अपर वर्धा बांध के सभी 13 गेट इस वर्ष मानसून में अब तक 6 दफा खोले जा चुके है। मंगलवार को दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से नांदगांव खंडेश्वर तहसील में भारी नुकसान हुआ है। इस तहसील में जुलाई माह में लगातार बारिश हजारों हेक्टेयर फसल पानी में डूब गई थी और किसानों का भारी नुकसान हुआ था। पश्चात एक पखवाडे तक बारिश न होने से किसानों ने मशक्कत कर बची हुई फसल को सुरक्षित रखने के लिए कामकाज शुरु किया था। लेकिन पिछले तीन दिनों से शुरु हुई बारिश के कारण तहसील के सावनेर, पलसमंडल, खंडाला, मोखड़, धामक, येवती, सुलतानपुर, बेलोरा, मांजरी म्हसला सहित अन्य स्थानों पर खेतों को तालाब का स्वरुप प्राप्त हुआ है।
सोयाबीन और कपास की फसल जलमग्न होने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ खेत में जमा हुए पानी से तुअर की फसल जल गई है। यह बारिश इसी तरह शुरु रही तो किसानों को इस वर्ष भी गिला अकाल जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सूर्यदेवता के दर्शन होने पर कुछ मात्रा में किसानों को सहायता हो सकती है। लगातार जारी बाारिश के कारण किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए शासन द्वारा तत्काल पंचनामे कर किसानों को आर्थिक सहायता देने की मांग तहसील के किसानों द्वारा की जाने लगी है। जिले की अन्य तहसीलों में भी तीसरे दिन बारिश का कहर जारी है। हर तहसीलों में रूक-रूककर बारिश होने से बाजारों में भी चहल-पहल कम है।
Created On :   7 Sept 2022 3:00 PM IST