बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, खतरे के निशान की ओर नदियां

Rainfall agitation, river basins on boom
बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, खतरे के निशान की ओर नदियां
बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, खतरे के निशान की ओर नदियां

डिजिटल डेस्क, जबलपुर/सतना। देश के कुछ जिलों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कटनी की सागर पुलिया में पानी भरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बारिश के चलते सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, वहीं निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। बारिश के साथ हवाओं के चलने से कलेक्ट्रेट के पास एक पेड़ भी गिर गया। हालांकि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

रीवा में भी 3 दिनों से जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। बारिश से बचने के लिए 15 राहत शिविर बनाए गए हैं। इसके साथ ही पानी निकासी के लिए रास्ते बनाए जा रहे हैं। बारिश के हालात को देखते हुए कलेक्टर प्रीति मैथिल,एसपी संजय सिंह, नगर निगम कमिश्नर सौरव सुमन ने दौरा किया। साथ ही लोगों से सतर्क रहने के साथ ही अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रीवा में भारी बारिश के चलते सीईओ जिला पंचायत ने दो दिनों के लिए सभी शासकीय और प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

इधर चित्रकूट में हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ता जा रहा है। रामघाट की सभी सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। घाट पर बनी दुकान भी पानी की चपेट में आ गई है, जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   12 July 2017 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story