रायपुर के मकानों को अब मिलेगी डिजिटल पहचान, सभी मकानों को मिलेगा यूनिक कोड

Raipur houses will now get digital identity, all houses will get unique code
रायपुर के मकानों को अब मिलेगी डिजिटल पहचान, सभी मकानों को मिलेगा यूनिक कोड
छत्तीसगढ़ रायपुर के मकानों को अब मिलेगी डिजिटल पहचान, सभी मकानों को मिलेगा यूनिक कोड

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आपके मकानों को अब डिजिटल पहचान मिलेगी। इसके लिए मकानों को डिजिटल कोड दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार से शहर के देवेन्द्र नगर सेक्टर के मकानों में डिजिटल डोर नंबर लगाते हुए की जा चुकी है। अफसरों के अनुसार 6 महीने भीतर शहर के सभी 3.15 लाख घरों में डिजिटल डोर नंबर लगा दिए जाएंगे। अभी यह योजना रायपुर के लिए है, फिर इसे प्रदेश के कुछ और बड़े शहरों में लागू किया जाएगा। 

निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के मुताबिक, इस डिजिटल डोर नंबर से मकान मालिक टैक्स, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नल कनेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक और इमरजेंसी सर्विस मिलने में आसानी होगी। यही नहीं डोर के डिजिटल नंबर के जरिए एक्जेक्ट लोकेशन तक मदद पहुंचेगी।

 

Created On :   27 Sep 2022 1:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story