राजनीति का अखाडा बन गया है राजभवनः राकांपा

Raj Bhavan has become the arena of politics: NCP
राजनीति का अखाडा बन गया है राजभवनः राकांपा
राज्यपाल को बताया भाजपा नेता  राजनीति का अखाडा बन गया है राजभवनः राकांपा

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य में सत्ताधारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आरोप लगाया है कि राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का सरकारी आवास राजभवन राजनीति का अखाडा बन गया है। राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने राज्यपाल कोश्यारी को भाजपा नेता बताते हुए कहा कि उनके चलते राजभवन राजनीति का अखाडा बना है।   गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया राज्यपाल से मिलने राजभवन गए थे। पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मलिक ने कहा कि  अब यह स्पष्ट है कि उनके (राज्यपाल के) पद का इस्तेमाल केवल राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। राजभवन अब राजनीति का अड्डा बन गया है। कोश्यारी ने कुछ दिन पहले साकीनाका बलात्कार-हत्या मामले की पृष्ठभूमि में ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा था। इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि राज्यपाल को महिलाओं की सुरक्षा और उन पर बढ़ते हमलों के संबंध में चर्चा के लिए केन्द्र से संसद का सत्र बुलाने का अनुरोध करना चाहिए। 
 
31 दिसंबर तक आधा मंत्रिमंडल अस्पताल, आधा जाएगा जेलः सोमैया 

राज्यपाल से मिलने के बाद पूर्व भाजपा सांसद सौमैया ने कहा कि आगामी 31 दिसंबर तक महा विकास आघाडी सरकार का आधा मंत्रिमंडल अस्पताल में तो आधा जेल में दिखाई देगा। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को अनिल देशमुख को बचाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए। 

Created On :   30 Sept 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story