रैली निकालने से पहले शरद पवार से मिले राज ठाकरे

Raj Thackeray meets Sharad Pawar before gudi padvaa rally
रैली निकालने से पहले शरद पवार से मिले राज ठाकरे
रैली निकालने से पहले शरद पवार से मिले राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फिर से सक्रिय हो रहे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुढ़ी पाड़वा रैली से एक दिन पहले शनिवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। हालांकि उन्होंने इसे सचिच्छा भेंट बताया है। पवार के मुंबई स्थित आवास पर दोनों नेताओं की करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। 

गुढ़ी पाड़वा पर निकाल रहे हैं रैली
राज ठाकरे गुढ़ी पाड़वा के मौके पर रविवार को शिवाजी पार्क पर रैली निकालने जा रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगाई है। इसके पहले पुणे में राज ठाकरे ने राकांपा अध्यक्ष पवार का साक्षात्कार लिया था। यह इंटरव्यू काफी चर्चित रहा था। पवार से मुलाकात के बाद राज ने कहा कि साक्षात्कार के बाद पवार साहब से मुलाकात नहीं हुई हो सकी थी। इसलिए उन्हें भेंट करने आया था। इस दौरान किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार गुढ़ी पाड़वा रैली में राज ठाकरे अपनी पार्टी की भूमिका का एेलान करने वाले हैं। रैली से ठीक पहले पवार से मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इधर कुछ दिनों से राज ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं। गौरतलब है कि मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते राज उनके सबसे बड़े प्रशंसक थे। 

स्पष्ट नहीं किया कारण
अब पवार और ठाकरे की मुलाकात के बाद राजनीति में बड़ा उछाल आया है। इस मुलाकात पर अलग-अलग तर्क लगाए जा रहे हैं। लेकिन राज ठाकरे ने अभी तक इस मुलाकात का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया है। गुड़ी पाड़वा के अवसर पर राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क पर एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया है। इस सभा के माध्यम से, राज ठाकरे राज्य भर में मनसे कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।  तो अब कल होने जा रही बैठक में राज ठाकरे क्या पवार से मुलाकात का उद्देश्य स्पष्ट करेंगे इस पर सभी की नजरे टिकी है।

Created On :   17 March 2018 6:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story