राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा ऐलान- कोरोना अभियान में ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे 50 लाख रुपये

Rajasthan government will give 50 lakh rupees to Corona warriors in case of death
राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा ऐलान- कोरोना अभियान में ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे 50 लाख रुपये
राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा ऐलान- कोरोना अभियान में ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे 50 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क,जयपुर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोनावायरस अभियान के दौरान कोरोनोवायरस के कारण किसी भी सरकारी कर्मचारी के मृत्यु पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने पहले मेडिकल स्टाफ सहित कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपये के चिकित्सा बीमा कवर देने की घोषणा की थी, हालांकि, अब, राज्य सरकार ने इसे अन्य कर्मचारियों के लिए भी बढ़ाया है जो कोरोनावायरस ऑपरेशन का हिस्सा हैं।

राज्य सरकार ने कहा कि अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस वित्तीय सहायता योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।पटवारियों, ग्राम सेवकों, कांस्टेबलों, सफाई कर्मचारियों सहित संविदा कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं की तरह मानदेय पर कार्यरत लोगों को भी लाभार्थियों में शामिल किया गया है।

 

Created On :   11 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story