फिल्म पदमावत के फिल्म प्रदर्शन के बाद हुई थी टिप्पणी, समाज ने पुलिस में की शिकायत

Rajput members complained in police after comment on padmavat
फिल्म पदमावत के फिल्म प्रदर्शन के बाद हुई थी टिप्पणी, समाज ने पुलिस में की शिकायत
फिल्म पदमावत के फिल्म प्रदर्शन के बाद हुई थी टिप्पणी, समाज ने पुलिस में की शिकायत

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। 25 जनवरी को पूरे देश में एक साथ फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिलिज हुई थी। जिसमें पूरे प्रदेश में केवल बालाघाट में फिल्म के प्रदर्शन के बाद प्रदर्शन को लेकर फिल्म के विरोध में खड़े राजपूत समाज को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया फेसबुक में टिप्पणी की जाने लगी। हालांकि समाज का कहना था कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए फिल्म के प्रदर्शन को लेकर समाज ने इसका बालाघाट में विरोध नहीं किया था। बावजूद इसके फिल्म प्रदर्शन के बाद राजपूत समाज को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया फेसबुक में की जा रही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी से आहत समाज ने जहां
बीते 26 जनवरी को बालाघाट में फिल्म पदमावत का प्रसारण यह कहते हुए बंद करा दिया था कि पूरे प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन के बाद बालाघाट में फिल्म प्रदर्शित की जायें। जिसके बाद भी सोशल मीडिया में डाली जा रही सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी से आक्रोशित सामाजिक बंधुओं ने आज 27 जनवरी को कोतवाली पहुंचकर पांच फेसबुक यूजर्स के खिलाफ सामाजिक भावनाओं को भड़काने की शिकायत की है। जिसमें सामाजिक बंधुओं ने इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

जिला राजपूत क्षत्रिय सभा संगठन मंत्री रमेशसिंह चंदेल के नेतृत्व में सामाजिक बंधुओ ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी प्रशांत यादव को सौंपी। इस दौरान काफी संख्या में सामाजिक महिलायें, युवक और सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

इनका कहना है
बालाघाट शहर में 25 जनवरी को फिल्म प्रदर्शन के बाद राजपूत समाज को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक में समाज की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी कुछ फेसबुक यूजर्स के द्वारा की गई है। जिससे समाज आक्रोशित है, इससे शहर की शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा था। जिसके खिलाफ सामाजिक शांति बनाते हुए समाज के लोगों ने पुलिस से इस पर कार्यवाही की मांग की है।

रमेशसिंह चंदेल, संगठन मंत्री, जिला राजपूत क्षत्रिय सभा

हमारे द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए फिल्म के प्रदर्शन को लेकर किसी भी तरह का विरोध राजपूत समाज द्वारा नही किया गया, लेकिन फिल्म प्रदर्शन के बाद कुछ लोगो द्वारा राजपूत समाज के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिससे राजपूत समाज की भावना आहत हुई है। उसी बात को लेकर आज जिला राजपूत समाज के द्वारा थाना प्रभारी को असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शिकायत सौंपी गई है।

समीर सिंह गहरवार, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी

राजपूत समाज द्वारा फिल्म पदमावत के जिले के मल्टीफ्लेक्स में हुए प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया फेसबुक में फिल्म प्रदर्शन को लेकर राजपूत समाज की सामाजिक भावनाओ को आहत करने वाली टिप्पणी किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए टिप्पणी करने वाले कुछ लोगों के नाम से शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

प्रशांत यादव, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना

Created On :   27 Jan 2018 10:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story