- Home
- /
- फोटोग्राफरों से राज का सवाल, मैं...
फोटोग्राफरों से राज का सवाल, मैं राज कुंद्रा हूं क्याॽ

By - Bhaskar Hindi |29 July 2021 10:10 AM IST
फोटोग्राफरों से राज का सवाल, मैं राज कुंद्रा हूं क्याॽ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे फोटोग्राफरों से इतने परेशान हुए कि उन्होंने पूछ लिया कि ‘मैं क्या राज कुंद्रा हूं क्या?’ दरअसल राज ठाकरे आगामी मनपा चुनाव की तैयारी को लेकर पुणे में मनसे के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक शुरू होने से पहले फोटोग्राफर राज की तस्वीरें खींच रहे थे। लेकिन राज को कैमरे के फ्लैश से परेशानी हो रही थी। इस पर राज ने मुस्कारते हुए फोटोग्राफरों से पूछा कि आप लोगों ने तस्वीरें ले ली क्या? मेरे नाक, बाल, कान और गले की तस्वीरें खींच ली ना ? कितनी बार एक ही तस्वीरें लेंगे? मैं राज कुंद्रा हूं क्या? उल्लेखनीय है कि अश्लील फिल्म निर्माण मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Created On :   29 July 2021 3:40 PM IST
Next Story