- Home
- /
- राज्यसभा चुनाव : 6 सीटों के लिए...
राज्यसभा चुनाव : 6 सीटों के लिए सात उम्मीदवारों ने किया मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से महाविकास आघाड़ी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार हैं। दोनों पक्ष सत्ताधारी और विपक्षी दल भाजपा ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं। सोमवार को भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे और कोल्हापुर के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक ने नामांकन दाखिल किया। जबकि राकांपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने चौथी बार राज्यसभा के लिए पर्चा भरा। कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी ने भी नामांकन दाखिल किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रतापगढ़ी ने उम्मीदवारी दाखिल करते समय मराठी भाषा में शपथ ली। वहीं शिवसेना के दो उम्मीदवार संजय राऊत और कोल्हापुर के संजय पवार पहले पर्चा दाखिल कर चुके हैं। इस चुनाव में भाजपा के तीन, शिवसेना के दो और राकांपा व कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं। महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों से चार प्रत्याशी और भाजपा के तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा में विधायकों के संख्याबल के आधार पर कांग्रेस एक, राकांपा एक सीट, भाजपा दो और शिवसेना एक सीट आसानी से जीत सकती है। जबकि छठवीं सीट जीतने के लिए शिवसेना और भाजपा के बीच काटे की टक्कर देखने मिल सकती है।
निर्दलीय-छोटे दलों पर नजर
छठवीं सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी संजय पवार को जीतने के लिए निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों का सहारा लेना पड़ेगा। जबकि भाजपा के उम्मीदवार धनंजय महाडिक को जीत के लिए लगभग 10 से 11 अतिरिक्त वोटों की जरूरत पड़ेगी। नामांकन के बाद महाडिक ने दावा किया कि सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी के विधायकों में असंतोष है। इसलिए मुझे विश्वास है कि भाजपा को महाविकास आघाड़ी के नाराज विधायकों का साथ मिलेगा। इसके अलावा हमें निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिल रहा है। क्योंकि निर्दलीय विधायकों को अपना बैलट पेपर पोलिंग एजेंट को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे यह पता नहीं चल सकेगा कि उन्होंने किस उम्मीदवार को वोट डाले हैं।
यह है भाजपा की जीत का गणित
महाडिक ने बताया कि भाजपा के 106 और निर्दलीय व छोटे दलों के 7 विधायकों का मिलाकर कुल 113 विधायक हैं। महाडिक भले ही 10 से 11 वोट जुटाने का दावा कर रहे हैं लेकिन भाजपा को सत्ताधारी विधायकों से क्रॉस वोटिंग करवाने के लिए काफी मशक्कत करन पड़ सकती है। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 31 मई है। जबकि उम्मीदवार के नामांकन पत्रों की छानबीन 1 जून को होगी। वहीं 3 जून को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। यदि भाजपा के तीनों उम्मीदवार मैदान में बने रहते हैं तो राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान होगा। उसी दिन देर शाम को मतगणना भी पूरी कर ली जाएगी।
महाविकास आघाड़ी को खरीद-फरोख्त का डर है तो एक उम्मीदवार वापस लें- फडणवीस
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं करनी है। भाजपा के तीन उम्मीदवार हैं जबकि महाविकास आघाड़ी ने चार उम्मीदवार उतारे हैं। यदि महाविकास आघाड़ी को खरीद-फरोख्त का डर है कि वह चार में से एक उम्मीदवार का नामांकन वापस ले लें। फिर विधायकों के खरीद-फरोख्त का सवाल ही पैदा नहीं होगा। फडणवीस ने कहा कि यदि महाविकास आघाड़ी चार उम्मीदवार लड़ाएगी तब पर किसी भी परिस्थिति में भाजपा के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। भाजपा के तीसरे उम्मीदवार को जीतने के लिए अतिरिक्त वोट कैसे जुटाएंगे? इस पर फडणवीस ने कहा कि रणनीति बनाने वाले लोग मीडिया को नहीं बताते हैं। भाजपा ने काफी विचारपूर्वक तीन उम्मीदवार उतारे हैं। मुझे विश्वास है कि कुछ विधायक अपने विवेक के आधार पर भाजपा के प्रत्याशियों को मतदान करेंगे।
खरीद-फोरस्त का प्रयास न करे भाजपाः राऊत
शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा खरीद-फरोख्त का प्रयास न करें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के गृह विभाग की भाजपा पर नजर है। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के चारों उम्मीदवार जीत जाएंगे। लेकिन यदि कोई मानता है कि इस चुनाव में सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी वोट डाल सकती है तो मुझे नहीं मालूम क्या स्थिति बनेगी।
भाजपा वापस ले सकती हैं तीसरे उम्मीदवार का नामांकनः जयंत पाटील
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भाजपा इस चुनाव में खरीद-फरोख्त की कोशिश नहीं करेगी। मुझे लगता है कि भाजपा भी खरीद-फरोख्त करना पसंद नहीं करेगी। इसलिए भाजपा तीसरे उम्मीदवार का नामांकन वापस लेने का विचार कर सकती है। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। पाटील ने कहा कि भाजपा को तीसरी सीट जीतने के लिए कुछ वोट कम पड़ेंगे। जबकि महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार निर्दलीय विधायकों के समर्थन से जीत सकते हैं।
हो जाने दो मतदानः पटोले
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने दिन में सत्ता में आने का सपना देखने वाले विपक्ष को देखा है। यदि विपक्ष का दावा है कि उसके पास तीनों सीट पर चुनाव जीतने के लिए जादुई आंकड़ा है तो इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हो जाने दीजिए। जिससे जनता को पता चल जाए कि भाजपा के पास कौन सा जादू है। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होता रहा है। लेकिन भाजपा का इरादा मतदान कराना है तो तो मुझे अभी उस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है।
विधानसभा में दलवार विधायकों की संख्या
दल सीट
शिवसेना - 55
राकांपा- 53
कांग्रेस- 44
भाजपा- 106
बहुजन विकास आघाडी- 3
समाजवादी पार्टी - 2
एमआईएम- 2
प्रहार जनशक्ति पक्ष (पार्टी) 2
मनसे- 1
माकपा- 1
शेतकरी कामगार पक्ष - 1
स्वाभिमानी पक्ष - 1
राष्ट्रीय समाज पक्ष - 1
जनसुराज्य शक्ति पक्ष - 1
क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष - 1
निर्दलीय 13
रिक्त 1
कुल 288
निर्दलीय विधायक.....कौन किसके के साथ
महा आघाडी : शंकरराव गडाख, राजेंद्र पाटील यड्रावकर, चंद्रकांत पाटील, मंजुळा गावित, किशोर जोरगेवार, संजयमामा शिंदे, आशीष जायसवाल, नरेंद्र भोंडेकर, गीता जैन
भाजपा : विनय कोरे, प्रकाश आवाडे, महेश बालदी, राजेंद्र राऊत, रवी राणा, विनोद अग्रवाल
Created On :   30 May 2022 7:51 PM IST