- Home
- /
- बृजपुर में निकली रैली तहसील...
बृजपुर में निकली रैली तहसील कार्यालय में सोैपा ज्ञापन

अल्पसंख्यक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश जैन ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध अखिल भारतीय दिगम्बर जैन समाज के आवाहन पर बृजपुर में दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान जेैन मंदिर से रैली निकाली गई। जो कि पुराना बस स्टेैण्ड से होते हुए छोटे जैन मंदिर लल्लू चौराहा,थाना होते हुए तहसील कार्यालय पहँुची जहां पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,पर्याावरण एवं जलवायु मंत्री तथा झारखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम इस संबंध में तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम में बृजपुर के अलावा इटवां खास,पहाडीखेरा,से जैन समाज के लोग शामिल हुआ। प्रदर्शन में मुख्य रूप से सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, कोमल चंद जैन, विमल जैन दान चंद रूपेश जैन, सुरेंद्र कुमार, सनद, सिद्धार्थ, राहुल, सोमचंद, कोमल चंद, अशोक कुमार जैन, कैलाश चंद,नमन जैन ,धर्मेंद्र जैन, आशीष जैन, रवि जैन, अर्पित जैन, अर्चित जैन, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों की उपस्थिति रही।
Created On :   22 Dec 2022 5:35 PM IST