दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: कांग्रेस छोड़कर bjp में शामिल हुए उइके, गर्ग ने ज्वाइन की कांग्रेस

October 13th, 2018

हाईलाइट

  • अमित शाह की मौजूदगी में उइके भाजपा में शामिल
  • गर्ग ने दिल्ली जाकर राहुल गांधी से की मुलाकात
  • कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के साथ राजनैतिक उठापटक भी शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और आदिवासी नेता रामदयाल उइके भाजपा में शामिल हो गए हैं तो दूसरी तरफ वरिष्ठ पत्रकार रूचिर गर्ग ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल हुए रामदयाल उइके ने रायपुर भाजपा कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले रूचिर गर्ग शुक्रवार शाम दिल्ली रवाना हुए थे, जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से हुई, यहां पर ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

खबरें और भी हैं...