- Home
- /
- 'रमाई घरकुल' योजना की होगी जांच,...
'रमाई घरकुल' योजना की होगी जांच, सवालों में मनपा अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महापौर नंदा जिचकार ने आयुक्त अश्विन मुदगल को घरकुल योजना के बारे में जांच कर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। दरअसल मनपा की आमसभा में पार्षद संदीप सहारे ने मनपा अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि 2011 में योजना के लिए 14 करोड़ 16 लाख मिले और बाद में 25 करोड़ मिले। मनपा के अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग को पैसे का हिसाब देने में देरी की। समाज कल्याण विभाग के पास मनपा की 4737 लाभार्थियों की सूची थी, लेकिन मनपा को सर्वेक्षण में सिर्फ 3049 लाभार्थी ही अपने पते पर मिले। सिर्फ मनपा के गलत सर्वेक्षण की वजह से 1088 लाभार्थी लाभ से वंचित रह गए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की 'रमाई घरकुल' योजना का संचालन महानगरपालिका के माध्यम से किया जाता है। इसमें शासन की तरफ से घर बनाने के लिए 3 चरणों में निधि दी जाती है। मनपा अधिकारी समाज कल्याण विभाग की ओर से खर्च की गई निधि की जानकारी देने में आनाकानी करते हैं। निधि पास होने में 6 साल लगने से लाभार्थियों को सड़क पर रहना पड़ता है। इस योजना में शहर के अनुसूचित जाति व नवबौद्ध को उनकी जगह पर घर बनाने के लिए तीन हफ्तों में निधि दी जाती है। इसी आरोप के चलते महापौर नंदा जिचकार ने आयुक्त अश्विन मुदगल को जांच कर एक माह में जानकारी देने के निर्देश दिए।
Created On :   21 July 2017 3:52 PM IST