दिन में सरकार की आलोचना और रात में सीएम से मिलने जाते हैं अजित पवार : कदम

Ramdas kadam comment against devendra fadnvis and ajit pawar
दिन में सरकार की आलोचना और रात में सीएम से मिलने जाते हैं अजित पवार : कदम
दिन में सरकार की आलोचना और रात में सीएम से मिलने जाते हैं अजित पवार : कदम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार पर निशाना साधा है। सोमवार को मंत्रालय में कदम ने कहा कि अजित दिन में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हैं और रात के अंधेरे में सीएम देवेंद्र फड़णवीस से बरसात को लेकर मुलाकात करने जाते हैं। इस दौरान कदम ने किसान कर्ज माफी पर अपनी ही सरकार को चेतावनी दे दी।

कदम ने कहा कि अब तक कितने किसानों को कर्ज माफी दी गई है। वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना और 25 हजार रुपए वाली 'मदद योजना' का लाभ कितने किसानों को मिला है। इसकी जानकारी अगले 8 दिनों में जिला सहकारी बैंक दें। यदि जिला बैंकों से लाभार्थी किसानों की सूची नहीं मिली तो शिवसेना कर्ज माफी को लेकर तीव्र आंदोलन करेगी। कदम ने कहा कि सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि राज्य के 89 लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिलेगा। बैंकों की तरफ से मिलने वाली सूची और सरकार द्वारा घोषित लाभार्थी किसानों की सूची का मिलान किया जाएगा।

Created On :   11 July 2017 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story