कोविंद 8 जुलाई को आएंगे भोपाल, सीएम निवास पर बैठक

Ramnath kovind will arrived in bhopal at july 8th
कोविंद 8 जुलाई को आएंगे भोपाल, सीएम निवास पर बैठक
कोविंद 8 जुलाई को आएंगे भोपाल, सीएम निवास पर बैठक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 8 जुलाई को भोपाल आएंगे। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे सीएम निवास, श्यामला हिल्स पर भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, थावरचन्द गेहलोत, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, पार्टी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद एवं समस्त विधायकगण उपस्थित रहेंगे।

कोविंद के आगमन को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला भोपाल इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक का मार्गदर्शन पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने किया। भोपाल जिला अध्यक्ष व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को प्रात: 11 बजे स्टेट हेंगर पर रामनाथ कोविंद के भोपाल पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में लगभग 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जायेंगे। जहां पर मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जायेगा।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, प्रदेश मंत्री पंकज जोशी, श्रीमती कृष्णा गौर, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा सहित जिले के समस्त पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   5 July 2017 9:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story