राममय हुई संतरानगरी, दैनिक भास्कर की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

ramnavmi celebrating in nagpur attraction of Dainik Bhaskar jhanki
राममय हुई संतरानगरी, दैनिक भास्कर की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
राममय हुई संतरानगरी, दैनिक भास्कर की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रभु रामचंद्र के जन्मोत्सव पर संतरानगरी राममय हो गई।  श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर से करीब 80 मनोहारी झांकियों के साथ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई।  भगवान श्रीराम अलग-अलग रूप में रथ पर सवार होकर निकले। 108 कलशधारी महिलाएं, शंखनाद करते भक्तजन, भजन, जयघोष करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।   शोभायात्रा में जहां लोकनृत्य लोगों को आकर्षित कर रहे हैं वहीं झांकियों के माध्यम से समाज को धार्मिक तथा सामाजिक संदेश दिए गए। शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए। भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। विविध धार्मिक, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं तथा प्रतिष्ठानों की ओर से भक्तों के लिए शीतलजल, शीतपेय, महाप्रसाद का वितरण जा रहा है। चारों तरफ जय श्रीराम के जयघोष से संतरानगरी राममय हो उठी है।

‘देवी आराधना के साथ गरबा रास’की झांकी रही खास 
दैनिक भास्कर की ओर से प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र में गरबा का आयोजन किया जाता है। इसे ध्यान में रखकर  श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में दैनिक भास्कर परिवार की ओर से इस बार ‘देवी आराधना के साथ गरबा रास’ की मनोहारी और स्वचलित झांकी प्रस्तुत की गई। मां दुर्गा की 8 फीट ऊंची नयनाभिराम प्रतिमा बेहद खास नजर आ रही है। झांकी के सामने 18 युवा रास गरबा खेल रहे हैं। रास गरबा में निक निंबालकर, युवराज कौशिक, लखन कुरील, सोनिया गौर, प्रकाश डोंगरे, प्रशांत येरकर, जैतु गेडाम, प्रांजल करंदीकर, भूषण पाठराबे, रामेश्वर पराते, अंकुश केसरवानी, ज्योति पुनियानी, जितेंद्र चौरे, अनिता चौरे, भावना चौरे, हितेश चौधरी, आर्ची गोल्हर, सोनिया मड़ावी शामिल हैं।

एचपी पेट्रोल पंप के पास अग्रसेन चौक में झांकी क्रमांक 49 का दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल ने पूजन किया । पश्चात झांकी शोभायात्रा में शामिल की गई। इस अवसर पर भास्कर परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भक्तगण ढोल-ताशे, झांझ-मंजिरा और शहनाई बजाते हुए मां की आराधना में डूबे नजर आए।  मूर्ति का निर्माण पेंटर ज्ञानेश्वर खापरे और धीरज आर्ट ने तथा विद्युत सजावट शरद देवीकर ने किया।

परंपरा अनुसार पूजा
पोद्दारेश्वर राम मंदिर में रथ पर सवार प्रभु रामचंद्र, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की प्रतिमाओं का परंपरा के अनुसार पूजन शहर की प्रथम नागरिक नंदा जिचकार के हाथों हुआ। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद अजय संचेती, पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, नासुप्र सभापति डॉ. दीपक म्हैसेकर, मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल, विधायक सुधाकर देशमुख, कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, सुधाकर कोहले, डॉ. मिलिंद माने, अनिल सोले, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर ने भी प्रभु श्रीराम,जानकी और लक्ष्मण की पूजा की। राम नगर स्थित राम मंदिर से श्रीराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा भी खास रही। यहां से भगवान श्रीराम सूर्यरथ पर सवार होकर निकले। संस्कार भारती की ओर से संपूर्ण शोभायात्रा मार्ग रंगोलियों से सजाया जाएगा।

Created On :   25 March 2018 12:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story