रामटेक पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प, 49.28 करोड़ मंजूर

Ramteks tourist places will be rehabilitated, 49.28 crores approved
रामटेक पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प, 49.28 करोड़ मंजूर
रामटेक पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प, 49.28 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, रामटेक(नागपुर)। जिले के तीर्थक्षेत्र रामटेक में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और यात्री निवास, प्राचीन मंदिर, स्मारक, तालाब, कुओं आदि के लिए शासन ने 49.28 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। नगरविकास विभाग ने 21 मई को जारी पत्र में यह जानकारी दी है। इससे पहले 150 करोड़ रुपए के रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास नियोजन को मंजूरी दी गई थी। इसी में से 49.28 करोड़ रुपए के प्रथम चरण को प्रशासकीय मंजूरी मिली है। गत 14 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली शिखर समिति की बैठक में  150 करोड़ रुपए के विकास के प्रारूप को मंजूरी मिली थी। 


अंबाला और गढ़ मंदिर का होगा विकास 
इसमें हेरिटेज अंबाला और हेरिटेज गढ़ मंदिर तथा रामटेक परिसर के विकास कार्य शामिल हैं। पहले हेरिटेज अंबाला परिशिष्ट में 22  और दूसरे गढ़ मंदिर परिशिष्ट में 20 विकास कामों को शामिल किया गया है। जिसमें ऐतिहासिक स्मारकों की जानकारी और दिशा-दर्शक फलक (50 लाख रु.), घाट तथा गढ़ मंदिर और निर्देशित स्थानों पर पाथ-वे मार्ग पर फर्निचर एवं जनसुविधाएं (80 लाख), अंबाला परिसर में पथदीप (20 लाख), नारायण टेकड़ी प्रवेश द्वार तक डामरीकरण (30), नारायण टेकड़ी प्रवेश द्वार का निर्माणकार्य (30), 25 इमारतों का जीर्णोद्धार (4.33 करोड़), अंबाला तालाब को जोड़ी गई पुरानी मलनिःस्सारण नालियों को बंद कर नई भूमिगत नाली (3 करोड़), अस्थि विसर्जन कुंड के पास सार्वजनिक शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था (1 करोड़), अस्थि कुंड का नूतनीकरण (2 करोड़), मोक्षधाम और अंतिम संस्कार परिसर का विकास (1 करोड़) आदि कामों का समावेश है। इसी तरह पुरातन अनावश्यक वस्तुओं को जमींदोज करने (15 लाख), एमटीडीसी अतिथिगृह के पास योग केंद्र निर्माण (80 लाख), बस स्टैंड से ओम गार्डन तक श्लोक फलक (1.80 करोड़), त्रिविक्रमादित्य पुतले से कर्पुरबावड़ी तक पुहंच रास्ता, पथदीप (30 लाख), कर्पुरबावड़ी से डामररोड तक पहुंच रोड और पथदीप (50 लाख), पार्किंग के पास शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था (1.35 करोड़), रुद्र नरसिंह मंदिर के पास नया शौचालय 1.35 करोड़), गढ़ मंदिर के तल परिसर में लैंड स्केपिंग और सौंदर्यीकरण (1.25 करोड़), बड़ी और छोटी गढ़ सीढियों की दुरुस्ती (1.25 करोड़), नृसिंह मंदिर का सौंदर्यीकरण (1.25 करोड़), संवर्धन और जीर्णोद्धार (40 लाख), ओम गार्डन के पास शौचालय (1.50 करोड़), यात्री निवास का निर्माणकार्य (3.12 करोड़) आदि विकास कामों का समावेश है। यह काम  लोकनिर्माण विभाग, राज्य पुरातत्व विभाग और नगर परिषद रामटेक के माध्यम से किए जाएंगे।

Created On :   22 May 2018 12:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story