गिरफ्तारी के भय से भागा और मौत के मुंह में चला गया

ran away from the fear of arrest and went to death
गिरफ्तारी के भय से भागा और मौत के मुंह में चला गया
अमरावती गिरफ्तारी के भय से भागा और मौत के मुंह में चला गया

डिजिटल डेस्क, धारणीटाटा (अमरावती) । टाटा एस वाहन में चार मवेशियों की तस्करी की जा रही थी।  हिरापानी नाके पर वन विभाग के कर्मियों ने वाहन रोकने को कहा। वाहन छोड़कर तीन आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। जिनमें से एक आरोपी की कुएं में गिरकर मौत हो गई तो जंगल में फरार हो गए। कुएं में गिरकर आरोपी की मौत होने की घटना रविवार को उजागर होते ही सनसनी मच गई। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार अमरावती जिले के अकोट निवासी मो. शकील मो. मुमताज (34) व उसका साथी मो. अकील मो. साबीर (35) व चालक शेख फईम शेख हारुन यह तीनों ही धारणी से ढाकना-अकोट मार्ग पर टाटा एस वाहन में चार मवेशियों की ढुलाई कर रहे थे।

ढाकना वन परिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हिरापानी वन विभाग के नाके पर रात 11.30 मौजूद चार वन कर्मियों ने टाटा एस वाहन को रोका। तलाशी लेने पर उसमें मवेशी पाए गए। वन कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर वह जवाब देने के लिए आनाकानी करने लगे।  लेकिन तभी वाहन में मौजूद मो. शकील और मो. अकील ने चालक शेख फईम को वहीं पर छोड़ जंगल की ओर भाग निकले। जहां थोड़ी देर में एक खेत के कुएं में दोनों ही जा गिरे। कुएं में गिरने से मो. अकील के हाथ पर लोहे का रॉड लगा और वह पानी के ऊपर आया लेकिन मो. शकील की कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी।मो. अकील ने सारी रात जंगल में बिताई। रविवार को जैसे-तैसे अकोट पहुंचा और मृतक के परिजनों को उसकी जानकारी दी। लेकिन इसके पहले ही मो. शकील के परिजनों ने धारणी पुलिस में लापता होने की शिकायत दी थी। परंतु उसकी मौत होने का मामला सामने आने से सनसनी मची। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।  मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। वहीं मृतक के परिचित अब्दुल रऊफ ने वन विभाग कर्मियों पर कार्रवाई की मांग ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। 
 
 

Created On :   2 Aug 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story