- Home
- /
- एक समय में दो नावों पर सवार हैं...
एक समय में दो नावों पर सवार हैं राणा दंपति : एडतकर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राणा दंपत्ति एक ही समय पर भाजपा व राष्ट्रवादी इस तरह की दो नाव पर सवार हैं। नौटंकीबाज कपल झूठा प्रमाण-पत्र सही ठहराने के लिए भाजपा और लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए राष्ट्रवादी इस तरह का दोहरा खेल खेलते हैं। इस तरह का आरोप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने किया है। इसके अलावा भी शब्द बाण छोड़कर तीखी टिप्पणी कर कांग्रेस प्रवक्ता ने उनकी खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि राणा दंपति ने भाजपा की नौकरी स्वीकारी है। फिलहाल वह रोजंदारी पर हैं। मुंबई में गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने हमें चाहिए उतना साथ नहीं दिया, नौकरी मेंं कायम भी नहीं किया, इस कारण नाराज रहने वाले इस कपल ने दिल्ली में हनुमान चालीसा पाठ का शो किया लेकिन उनके वरिष्ठों ने इसकी दखल नहीं ली। इस कारण अब यह दंपति मीडिया को हाथों में ले रहे हैं।
एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल को इंटरव्यू में पूछा कि क्या आप भाजपा की उम्मीदवारी पर लड़ेंगी ? यह सवाल बार-बार पूछने पर भी सांसद नवनीत राणा ने स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए कहा कि मैं निर्दलीय सांसद हूं। राष्ट्रवादी के कोटे से कांग्रेस के बल पर जीतकर आने की बात स्पष्ट रहते हुए भी अपने बल पर जीत का परचम राणा द्वारा लहराना निषेध योग्य है। केवल जाति का प्रमाण-पत्र वैध ठहराने के लिए उन्होंने भाजपा से नजदीकी बढ़ाने का अारोप कांग्रेस प्रवक्ता ने किया है। इसी इंटरव्यू में सवाल पूछा कि आप अजीत पवार, शरद पवार पर नरम नीति क्यों अपनाते हो? इस प्रश्न पर नवनीत राणा ने कहा था कि शरद पवार 82 वर्ष के रहते हुए भी उन्होंने कोरोनाकाल में राज्यभर दौरे किए। किंतु युवा मुख्यमंत्री रहते हुए उध्दव ठाकरे मात्र घर में बैठे रहे। नवनीत राणा के इस बयान पर एड. एडतकर ने कहा कि सांसद राणा व राष्ट्रवादी की यह नजदीकी आगामी लोकसभा चुनाव में फिर एक बार राष्ट्रवादी की उम्मीदवारी के लिए है या फिर भाजपा व राष्ट्रवादी के मित्रता का छुपा एजंेडा है। इसका खुलासा संबंधितों काे करना चाहिए।
Created On :   17 May 2022 1:20 PM IST