अमरावती-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राणा दंपति मुंबई रवाना

Rana couple leaves for Mumbai after flagging off Amravati-Mumbai train
अमरावती-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राणा दंपति मुंबई रवाना
अमरावती अमरावती-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राणा दंपति मुंबई रवाना

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियों को बदलने के बाद मंगलवार 14 जून  की शाम 6.30 बजे अमरावती-मंुबई एक्सप्रेस नए कलेवर के साथ अमरावती के मॉडल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। साथ ही राणा दम्पति भी इसी ट्रेन से मंुबई के लिए रवाना हुए। केंद्रीय रेलवे मंत्रालय ने सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच बदलने का काम शुरू किया है। इसी के तहत अमरावती से मंुबई तक चलनेवाली अंबानगरी एक्सप्रेस के सभी 22 बोगी बदल दी गई है। इस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, 8 तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित बोगी और 2 जनरल डिब्बे लगाए गए थे। मंगलवार को यह ट्रेन अमरावती रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। विशेष यह कि सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को बुधवार 15 जून को मातोश्री पर हनुमान चालीसा पठन के मामले में मंुबई कोर्ट में पेश होना है। इस कारण अमरावती से रवाना हुई इस नई बोगी की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राणा दम्पति इसी ट्रेन से मंुबई के लिए रवाना हुए।
 

Created On :   15 Jun 2022 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story