- Home
- /
- रंजीत सफेलकर 19 तक पुलिस रिमांड पर
रंजीत सफेलकर 19 तक पुलिस रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के बादमाश रंजीत सफेलकर व गिरोह पर मकोका की कार्रवाई की गई है। सोमवार को रंजीत और उसके साथी इशाक मस्के को अपराध शाखा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने 19 तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। रंजीत की संपत्तियों की भी जांच होगी।
मकोका का आरोपी है रंजीत
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनीष श्रीवास हत्याकांड के आरोप में रंजीत सफेलकर व उसके गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है। फरार आरोपी ईसाक मस्के को रविवार को अपराध शाखा पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लाया था। इस मामले में आरोपी कालू हाटे, भरत हाटे और हेमंत गोरखा सेंट्रल जेल में बंद हैं। सोमवार को तगड़े बंदोबस्त के बीच सफेलकर और ईसाक को न्यायालय में पेश किया गया। सफेलकर ने गिरोह की मदद से आर्किटेक एकनाथ निमगड़े और मनीष श्रीवास की हत्या की थी। निमगड़े हत्याकांड में सफेलकर को 5 करोड़ की सुपारी देने वाले के बारे में रहस्य कायम है।
Created On :   13 April 2021 12:55 PM IST