- Home
- /
- निमगड़े हत्याकांड का सूत्रधार रंजीत...
निमगड़े हत्याकांड का सूत्रधार रंजीत सफेलकर पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । चर्चित निमगड़े हत्याकांड का सूत्रधार रंजीत सफेलकर पुलिस के हाथ लगा है। वह नागपुर में ही छुपा हुआ था। अपराध शाखा की टीम ने उसे हिरासत में लिया है। उसे सीबीआई को सौंपा जाएगा।
4 साल पहले हुई थी वारदात : 6 सितंबर 2016 को तहसील थाना क्षेत्र के लाल इमली मार्ग पर आर्किटेक्ट एकनाथ निमगड़े की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में जमीन का विवाद सामने आया था। बाद में यह केस सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई भी इसमें कुछ खास नहीं कर पाई। इस हत्याकांड के सूत्रधार के तौर पर अपराधी से नेता बने रंजीत सफेलकर का नाम सामने आया है। वह भूमिगत था। प्रकरण में रंजीत के साथी रहे शहबाज शेख, अफसर, राजा, परवेज, अब्दुल, अल्ताफ, नासिर, फिरोज और मुस्ताक उर्फ मस्सु छोटे साहब अशरफी काे िगरफ्तार िकया जा चुका है। सोमवार को ही पुलिस ने रंजीत सफेलकर की तीन कारें जब्त की हैं। सफेलकर को कहां से पकड़ा गया, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है। रंजीत के पकड़े जाने से 5 करोड़ की सुपारी देने वाले का भी पता चल सकेगा।
Created On :   31 March 2021 9:51 AM IST