- Home
- /
- अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी...
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगी फिरौती

डिजिटल डेस्क, अमरावती । रिश्ता तय होने के बाद युवती के वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो तैयार कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता की शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का रिश्ता चांदुर बाजार के कसाबपुरा निवासी इमरान खान पठान के साथ तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद दोनों एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बातचीत किया करते थे। इस दौरान इमरान ने अपनी होने वाली पत्नी के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए।
बाद में पारिवारिक कारणों से यह रिश्ता टूट गया और युवती का दूसरे के साथ विवाह हो गया। 15 दिसंबर काे पीड़िता की बहन के वॉट्सएप पर आरोपी इमरान ने कॉल कर अश्लील वीडियो के स्क्रीनशॉट भेज दिए। पीड़िता के चाचा व चाची के वॉट्सएप पर भी यही फोटो भेेजे गए। जब संबंधित नंबर पर संपर्क किया गया तो एक महिला ने फोन उठाया और कहा कि उसके भाई के पास युवती के और भी फोटो व वीडियो है। पांच लाख रुपए की फिरौती दो अन्यथा सभी फोटो फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम पर वायरल कर देंगे। इस तरह की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। शुक्रवार को पीड़िता ने नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहंुचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। नागपुरी गेट पुलिस ने इमरान खान पठान सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 385, 500, 506, 34, 67 (अ) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 Dec 2021 5:44 PM IST