- Home
- /
- बीजेपी जिला महासचिव के खिलाफ रेप का...
बीजेपी जिला महासचिव के खिलाफ रेप का केस दर्ज, नेताजी फरार

डिजिटल डेस्क, गढ़चिरोली। भाजपा के गढ़चिरोली जिला महासचिव प्रा. रवींद्र बावनथड़े के खिलाफ नागभीड़ पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप के बाद रविवार शाम पीड़ित युवती ने नागभीड़ पुलिस थाने में जाकर बावनथड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी बावनथड़े फरार बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिन से गढ़चिरोली-नागपुर मार्ग पर चलनेवाली एक निजी ट्रेवल्स बस में अश्लील कृत्य का वीडियो वायरल हुआ था। रविवार शाम पीड़़ित युवती ने नागभीड़ पुलिस थाने में जाकर बावनथड़े के खिलाफ दुराचार की शिकायत दाखिल करा दी।
शिकायत में पीडि़ता ने बताया है कि बावनथड़े ने नौकरी और विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ अत्याचार किया है। इस मामले में नागभीड़ पुलिस ने आरोपी बावनथड़े के खिलाफ धारा 376 (2), क, ब, 66 (इ), 67, 67 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दाखिल होने के बाद से आरोपी प्रा. रवींद्र बावनथड़े फरार बताया जा रहा है। आगे की जांच थानेदार चव्हाण के मार्गदर्शन में शुरू है।
Created On :   3 July 2017 9:38 PM IST