- Home
- /
- विवाहित युवती का पहले तलाक कराया और...
विवाहित युवती का पहले तलाक कराया और फिर अजमेर ले जाकर इज्जत लूट ली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला की एक साल पूर्व शादी हुई, लेकिन उसके पुराने दोस्त ने शादी का वादा करके दबाव बनाया और महिला का तलाक करा दिया। आरोपी ने अजमेर ले जाकर महिला की आबरू लूट ली और शहर वापस लौटने पर शादी का वादा तोड़ दिया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुराचार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक वर्ष पूर्व उसका निकाह हुआ था। महिला के अनुसार इमरान नाम के युवक से उसकी 3-4 साल पुरानी दोस्ती थी, जिसके कारण इमरान उससे शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इमरान के बार-बार दबाव देने के कारण महिला ने पति से तलाक ले लिया। 7 अप्रैल को इमरान महिला को अजमेर ले गया, जहां एक होटल के कमरे में इमरान ने शारीरिक संबंध बनाए, 11 अप्रैल को इमरान महिला को शहर लेकर लौटा और पिता के घर भेज दिया, लेकिन दूसरे दिन इमरान ने शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने धारा 366, 376 का अपराध दर्ज कर आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
मकान मालिक के भांजे ने किया दुराचार
रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला के साथ उसके मकान मालिक के भांजे करौंदी निवासी रवि उर्फ बंटी यादव ने धमकी देकर दुराचार किया। पीडि़ता के अनुसार 5 अप्रैल 2017 को वह घर के बाहर पानी भर रही थी, तभी बंटी उसके घर में घुस गया और धमकी देकर दुराचार किया। इसके बाद बंटी अक्सर सूनेपन का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म करता था, विगत 29 जनवरी को बंटी जब दुराचार कर रहा था, तब महिला का पति पहुंच गया, जिसके बाद बंटी ने धमकी देना शुरू कर दी। जिसके कारण वे लोग मकान खाली करके दूसरी जगह रहने लगे, लेकिन 17 अप्रैल को बंटी ने उनके नए मकान में पहुंचकर धमकी दी, जिससे परेशान होकर महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बंटी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़
अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ सौरभ विश्वकर्मा ने छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता के अनुसार साल 2013 में उसकी पहचान सौरभ से हुई थी, जिसके बाद सौरभ उस पर मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाता था, लेकिन मना करने पर सौरभ छात्रा को कॉलेज आते-जाते हुए परेशान करने लगा। पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर सौरभ की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   19 April 2018 2:36 PM IST