- Home
- /
- पुलिस ने शादी से पहले नाबालिग...
पुलिस ने शादी से पहले नाबालिग दूल्हे को गिरफ्तार किया, किशोरी से दुष्कर्म का है आरोप

डिजिटल डेस्क सतना। शादी का झांसा देकर सजातीय किशोरी को अपने घर ले जाकर हवस का शिकार बनाने के बाद माता-पिता की सह पर दूसरी जगह बारात ले जाने की तैयारी कर रहे नाबालिग को रामनगर पुलिस ने दूल्हे के जोड़े में ही गिरफ्तार कर लिया। जिसे किशोर बोर्ड न्यायालय के समक्ष पेश कर सुधार गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर ने बताया कि साढे़ 17 वर्षीय आरोपी काफी समय से अपने ही गांव की हमउम्र किशोरी के आगे पीछे घूम रहा था।
घर पर रख कर किया दुराचार
बीते 10 अप्रैल को जब लडक़ी के माता-पिता बीमार बेटे का उपचार कराने जिला अस्पताल आए थे, तब आरोपी बहला फुसलाकर उसे घर ले गया। जहां तीन दिन तक हवस का शिकार बनाता रहा। फिर घरवालों की सह पर दुत्कार कर भगा दिया। जिस पर पीडि़ता लोक लाज के डर से चुपचाप घर आ गई। इस बीच नाबालिग आरोपी के परिजन ने इटमा गांव में उसका रिश्ता तय कर 22 अप्रैल को बारात ले जाने की पूरी तैयारी कर ली। जैसे ही यह खबर पीडि़ता को मिली तो उसने माता-पिता से आपबीती सुनाते हुए थाने पहुंचकर शिकायत की तो आईपीसी की धारा 376 (2) ढ, 363 और पास्को एक्ट 2012 की धारा 5 (ठ) /6 के तहत कायमी कर पुलिस टीम ने रविवार शाम को गांव में छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया। तब वह अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर इटमा जाने वाला था। पूछताछ के पश्चात सोमवार सुबह आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह रीवा भेजने का आदेश जारी कर दिया गया। हैरत की बात यह है कि अंकसूची में 18 वर्ष से कम आयु होने के बावजूद नाबालिग के परिजन ने रिश्ता तय कर दिया और बारात भी ले जा रहे थे। उनकी कोशिशों पर पुलिस ने सही वक्त पर पानी फेर दिया।
Created On :   24 April 2018 1:45 PM IST