स्कूल जा रही छात्रा को बेसुध कर ले गया मुंबई- बनाया हवस का शिकार

rape with student girl in the name of marriage after kidnapped in satna
स्कूल जा रही छात्रा को बेसुध कर ले गया मुंबई- बनाया हवस का शिकार
स्कूल जा रही छात्रा को बेसुध कर ले गया मुंबई- बनाया हवस का शिकार

डिजिटल डेस्क, सतना। घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा को परिचित युवक ने नशीली चीज खिलाकर पहले उसे बेसुध किया फिर उसे मुंबई ले गया, जहां उसे हवस का शिकार बना लिया। यह सनसनीखेज मामला नागौद पुलिस के सामने आया, जिस पर कायमी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय छात्रा विगत 4 सितम्बर की सुबह घर से तैयार होकर स्कूल जा रही थी, तब रास्ते में आरोपी मुकेश चौधरी पुत्र मुन्नालाल 21 वर्ष मिल गया, जिसने साथ चलते हुए बातों-बातों में इलायंची खिला दिया। जिससे वह बेसुध हो गई और जब आंख खुली तो खुद को एक कमरे में पाया।

छात्रा ने इसके बारे में युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह मुंबई की एक बिल्डिंग में है। जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार हवस का शिकार बनाया और मना करने पर मारपीट भी की। इसी बीच मौका-मिलने पर 15 मंजिला बिल्डिंग के कमरे से भागकर स्टेशन पहुंच गई और वहां से ट्रेन पकड़कर सतना चली आई। यहां पर उसने पिता को फोन किया, जिसके साथ रविवार सुबह थाने जाकर आपबीती सुनाई। लिहाजा पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 व 376 के तहत कायमी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Created On :   10 Sept 2018 2:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story