- Home
- /
- रैपिड एंटीजन टेस्ट : 238 लोगों में...
रैपिड एंटीजन टेस्ट : 238 लोगों में मिले 12 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के 5 पुलिस परिमंडलों में मंगलवार को 238 लोगों का पुलिस ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किया, जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को पुलिस ने क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। पुलिस परिमंडल-5 में 43 लोगों की जांच की गई, लेकिन कोई पॉजिटिव नहीं मिला। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने नागरिकों से आह्वान किया है कि, बेवजह घर से बाहर न निकलें। बावजूद बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं।
तो पुलिस और सख्त होगी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, नागरिकों को सीधी और सरल बात समझ में नहीं आ रही है, तो अब पुलिस रवैया और सख्त होगा। पिछले 3 दिन से शहर में बेवजह घूमने वालों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।
यहां मिले संक्रमित
परिमंडल-1 अंतर्गत प्रताप नगर चौक में 35 लोगों की जांच में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
परिमंडल-2 के तहत वेरायटी चौक में 72 लोगों की जांच की गई। 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
परिमंडल-3 अंतर्गत मेयो अस्पताल चौक में 53 लोगों की जांच में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला।
परिमंडल-4 के मानेवाडा चौक परिसर में 35 लोगों की जांच करने पर 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। परिमंडल-5 के तहत ऑटोमोटिव मारुति शो-रूम चौक परिसर में 43 नागरिकों की जांच की गई,। यहां कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया।
Created On :   21 April 2021 2:17 PM IST