नागपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, फिर मिले 150 नए मरीज , 6 की मौत

Rapidly growing corona in Nagpur, 150 new patients found again, 6 dead
नागपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, फिर मिले 150 नए मरीज , 6 की मौत
नागपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, फिर मिले 150 नए मरीज , 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  संतरागनरी में शनिवार को 150 कोरोना संक्रमित नए मिले। साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है। 85 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। संक्रमित आए मरीजों में 31 मेयो, 13 मेडिकल, 19 एम्स, माफसु 25, निजी लैब 22 और एंटीजेन से 40 नमूने पॉजिटिव आए हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3837 हो गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 76 हो चुकी है। 

हादसे में घायल पाया गया पॉजिटिव,   मौत

 एक 35 वर्षीय पुरुष को सड़क हादसे में सिर पर गंभीर चोट के बाद मेयो के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई थी। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।  सांस लेने में तकलीफ के चलते उसने दम तोड़ दिया। 62 वर्षीय मृतक मूलत: अमरावती निवासी को निमोनिया के साथ लंग्स में तकलीफ थी। तीसरा 46 वर्षीय युवक मेडिकल में भर्ती था। एक अन्य मृतक का उपचार जिले के बाहर जारी था।

 

 

Created On :   25 July 2020 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story