नागपुर में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 9 की मौत, 465 नए मरीज मिले

Rapidly rising corona patient in Nagpur, 9 killed, 465 new patients found
नागपुर में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 9 की मौत, 465 नए मरीज मिले
नागपुर में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 9 की मौत, 465 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 4940 सैंपल की जांच में 465 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 9 लोगों की मौत हुई। 332 राेगी डिस्चार्ज किए गए।
                    
नागपुर शहर में 423 पॉजिटिव मिले
पिछले 24 घंटे में 4940 सैंपल की जांच की गई। नए मरीजों में 39 ग्रामीण, 423 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। जांच में 13 नए संक्रमित एम्स की जांच में सामने आए। इसी तरह, मेडिकल की जांच में 78, मेयो में 52, माफसू में 1, नीरी में 25, नागपुर यूनिवर्सिटी में 36, निजी लैब में 227 और 33 नए संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,654 हो चुकी है। साथ ही 9 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई, जिसमें 2 ग्रामीण, 4 शहर और 3 बाहर के हैं। कुल मृतक 3993 हो गए हैं।
 
332 हुए डिस्चार्ज
गुरुवार को 332 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 118281 पहुंच गई है। रिकवरी दर 93.39% है।
 
4380 एक्टिव मरीज
वर्तमान में 4380 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1100 ग्रामीण 3280 शहर के हैं। इनमें से 2969 होम आइसोलेट हैं। 1411 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

 

Created On :   8 Jan 2021 5:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story