सोसायटियों में लगा ताला, राशन वितरण एवं गेहूं उपार्जन पंजीयन प्रभावित

Ration distribution and wheat procurement affecting in balaghat
सोसायटियों में लगा ताला, राशन वितरण एवं गेहूं उपार्जन पंजीयन प्रभावित
सोसायटियों में लगा ताला, राशन वितरण एवं गेहूं उपार्जन पंजीयन प्रभावित

डिजिटल डेस्क बालाघाट। सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों का वेतनमान लागू करने, जिला केडर, स्थानांतरण नीति, कम्प्युटर ऑपरेटरों को सेवा नियम में लेने, सेवानिवृत्ति 62 वर्ष किये जाने, शासकीय उचित मूल्य दुकान को समूह में देने का के निर्णय को वापस लेकर समितियों को दुकानें प्रदाय किये जाने और समितियों में भुगतान क्षमता के मापदंड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन के कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश सहित जिले में सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने हड़ताल प्रारंभ कर दी है। बालाघाट के काली पुतली चौक में पूरे जिले की 126 सोसायटियों के सहायक प्रबंधक, ऑपरेटर, चौकीदार और भृत्य के हड़ताल पर चले जाने से उचित मूल्य की दुकान के राशन वितरण के अलावा गेहुॅं उपार्जन के लिए होने वाले पंजीयन सहित खाद, बीज एवं गरीब परिवार और किसानों को उचित मूल्य से मिलने वाली सुविधाओं पर विराम लग गया है, यह सुविधायें प्रभावित हुई है। बालाघाट में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मध्यप्रदेश सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पी.सी. चौहान के नेतृत्व में सभी सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये है।
   काली पुतली चौक स्थित उद्यान में सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की हड़ताल के शुरूआती दिन में भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा और नगर अध्यक्ष अनिमेष खरे सहित पूरे जिले के सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पी.सी. चौहान ने कहा कि काफी अरसे से सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी सरकार से अपनी मांगो के निराकरण की मांग कर रहे है। किाली पुतली चौक स्थित उद्यान में सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। जहां हड़ताल के शुरूआती दिन में भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा और नगर अध्यक्ष अनिमेष खरे सहित पूरे जिले के सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पी.सी. चौहान ने कहा कि काफी अरसे से सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी सरकार से अपनी मांगो के निराकरण की मांग कर रहे है।

 

 

Created On :   22 Feb 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story