- Home
- /
- अहेरी में तीन माह से राशन आपूर्ति...
अहेरी में तीन माह से राशन आपूर्ति ठप, जरूरतमंद हो रहे परेशानी

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त अहेरी तहसील में पिछले तीन माह से राशन की आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से राशन अनाज पर निर्भर रहने वाले आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी राशन दुकानों में नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय अलोणे और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में अलोणे ने बताया कि, गरीब तबके के नागरिकों को प्रति माह सरकारी राशन उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए सरकार ने सरकारी राशन दुकान आरंभ किए हैं लेकिन गत सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह का राशन अब तक तहसील की दुकानों में पहुंच नहीं पाया है। सरकार की अंत्योदय अन्न योजना में राशन कार्ड धारकों को 30 किलो चावल, 5 किलो गेहूं और 1 किलो शक्कर किफायती दरों में उपलब्ध करवाई जाती हैै। वहीं प्राधान्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 4 किलो चावल और 1 किलो गेहूं उपलब्ध करवाया जाता है। इस अनाज के कारण निराधार नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होती है। मात्र पिछले तीन माह से दुकानों में राशन उपलब्ध नहीं कराये जाने से राशन के अनाज पर निर्भर रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति के मद्देनजर दुकानों में तत्काल राशन उपलब्ध करवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गयी। इस समय महागांव के नारायण गोंगले, गजानन करमे, रमेश अलोणे, सदाशिव करमे, सुरेश वेलादी, मल्लेश गोंगले, दशीवकुमार जंगम, राजेंद्र गजभिये, चिन्ना पानेम, पुरुषोत्तम गर्गम, मंगेश वेलादी, मनोहर अलोणे समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   9 Dec 2022 2:58 PM IST












