राऊत तमिलनाडु, वासनिक असम के निरीक्षक बनाए गए

Raut has been made the inspector of Tamil Nadu, Wasnik Assam
राऊत तमिलनाडु, वासनिक असम के निरीक्षक बनाए गए
राऊत तमिलनाडु, वासनिक असम के निरीक्षक बनाए गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  विविध राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेताओं को जिम्मेदारियां दी हैं। स्थानीय नेताओं को महत्व मिला है। मुकुल वासनिक को असम व नितीन राऊत को तमिलनाडु व पुड्‌डूचेरी का वरिष्ठ निरीक्षक नियुक्त किया गया है। असम, केरल, तमिलनाडु, पुड्‌डूचेरी व पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है।

असम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक व शकील अहमद खान को निरीक्षक नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु व पुड्‌डूचेरी में एम.वीरप्पा मोईली व एम.एम. पल्लम राजू के साथ नितीन राऊत निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। राऊत कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष भी हैं। वासनिक लंबे समय से राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हैं। राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु व केरल में संगठन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विविध राज्य के प्रभारी रहे हैं। राऊत ने गुजरात सहित विविध राज्यों में संगठन की जिम्मेदारी संभाली है।

Created On :   7 Jan 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story